Breaking News

बलिया : स्वच्छता सर्वेक्षण में ज्यादे से ज्यादे फीडबैक भेजवाने हेतु हनुमान गंज ब्लाक पर हुई बैठक

बलिया 25 अगस्त 2018 ।। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के संदर्भ में एक बैठक हनुमानगंज ब्लाक में खंड विकास अधिकारी राजेश यादव की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीशेष देव पांडेय ने ब्लाक के समस्त कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम जनपद में चल रहा है। जिसमें एसएसजी2018 एम्प द्वारा स्वच्छता के बारे में फीड बैंक भारत सरकार की बेबसाइट पर भेजना है। जिसमें आप सभी कर्मचारियों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने ब्लाक के समस्त कर्मचारियों से अपील किया कि आप अपने अपने ग्राम पंचायतों में जहां पर कार्य कर रहे है। वहां के नागरिकों से एप्प् के माध्यम से तीस अगस्त तक अभियान चला कर स्वच्छता के बारे में भारत सरकार के डाटा पर उपलब्ध कराये। साथ ही कहा कि हनुमानगंज विकास खंड के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण हेतु लक्ष्य के सापेक्ष धन अवमुक्त कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने हेतु सबसे पहले वहां के लाभार्थियों से जनसम्पर्क कर ग्राम प्रधान, सचिव व स्वच्छताग्रही के सहयोग से शत प्रतिशत शौचालय निर्माण के लिए लक्ष्य के सापेक्ष धन अवमुक्त कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के​ लिए सबसे पहले वहां के लाभार्थियों से जन्सम्पर्क कर ग्राम प्रधान, सचिव व स्वच्छताग्रही के सहयोग से शत प्रतिशत शौचालय का निर्माण कराके ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराये। इस बीच अगर कोई कठिनाई उत्पन्न होती है तो संबंधित सहायक विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी खंड, प्रेरक के माध्यम से हमको अवगत करायें। समस्या का तत्काल निराकरण कराया जायेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वीरेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, रूद्रशेखर सिंह, विवेक कुमार, अजय चौबे, चन्द्रशेखर यादव, वीरेन्द्र कुमार, विक्रमा यादव, प्रवीण मिश्रा, मनोज कुमार, गंगासागर राम सहित विकास खंड के समस्त ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मचारी, रोजगार सेवक, ब्लाक स्टाफ उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजेश यादव व संचालन वीरेन्द्र यादव ने किया।