Breaking News

कालेधन को सफेद करने के लिये की गई थी नोटबंदी,ये बड़ा स्कैम है-राहुल गांधी

कालेधन को सफेद करने के लिये की गई थी नोटबंदी,ये बड़ा स्कैम है-राहुल गांधी
 अमित कुमार की रिपोर्ट
नईदिल्ली 30 अगस्त 2018 ।।

  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि नोटबंदी कालेधन को सफेद करने के लिये की गई थी,नोटबंदी को बड़ा स्कैम कहा जा सकता है।उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जानबूझकर 15-20 बड़े उधोगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिये की नोटबंदी,ये गरीबो पर आक्रमण था।
 राहुल गांधी ने कहा कि जिस बैंक में अमित शाह डायरेक्टर हैं उसमें 700 करोड़ के पुराने नोट बदले गये।राफेल हवाई जहाज डील पर आज राहुल गांधी ने फिर कहा कि 520 करोड़ का जहाज मोदी सरकार 1600 करोड़ में खरीद रही है,ये मोदी व अनिल अंबानी के बीच डील के चलते अंबानी को फायदा पहुँचाने के लिये किया गया।