गोरखपुर : यातायात पुलिस का चला बेतरतीब गाड़ी खड़ी करने वालो पर डंडा
*गोरखपुर न्यूज़ अपडेट*
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 31 अगस्त 2018 ।। यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए शिवाय होटल के पास सड़क पर खड़ी बेतरतीब गाड़ियों पर यातायात पुलिस ने आज क्रेन लगाकर उठाया। बता दे कि इधर लोग सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर चले जाते है जिसे आमजन को दिक्कत होती है। आज की कार्यवाई से जहां आम लोगो मे प्रसन्नता है वही बेतरतीब गाड़ी खड़ी करने वालो में दहशत है ।
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 31 अगस्त 2018 ।। यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए शिवाय होटल के पास सड़क पर खड़ी बेतरतीब गाड़ियों पर यातायात पुलिस ने आज क्रेन लगाकर उठाया। बता दे कि इधर लोग सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर चले जाते है जिसे आमजन को दिक्कत होती है। आज की कार्यवाई से जहां आम लोगो मे प्रसन्नता है वही बेतरतीब गाड़ी खड़ी करने वालो में दहशत है ।