Breaking News

बलिया : पारम्परिक उत्साह के साथ निकला बलिया का ऐतिहासिक महाबीरी झंडा जुलूस


मधुसूदन सिंह





बलिया 26 अगस्त 2018 ।। 
   आजादी के दीवानों द्वारा अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन के लिये निकाले जाने वाला जुलूस आज के परिवेश में जनपद का एक पारंपरिक धार्मिक जुलूस हो गया है । महाबीरी झंडा जुलूस को पहली बार 118 साल पूर्व 1910 में इंग्लैंड के सम्राट जार्ज पंचम के विरोध में हुआ था । सन 1910 में जब जार्ज पंचम की ताजपोशी हो रही थी तो इंग्लैंड के आधिपत्य वाले देशों को यह आदेश दिया गया था कि जार्ज पंचम का गुणगान हर जगह किया जाय । इसी के विरोध में बलिया के क्रांतिकारियों ने  ठाकुर जगन्नाथ सिंह के नेतृत्व में गठित विद्यार्थी परिषद के बैनर तले यह झंडा जुलूस निकाला था । पहली बार महाबीरी झण्डा जुलूस श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन बलिया नगर में निकला था । तब से यह प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के दिन निकलता है । शुरूआत में यह जुलूस कौमी एकता के रूप में जाना जाता था परंतु 80 के दशक से साम्प्रदायिकता के जहर से प्रभावित हुए बिना यह भी नही रह सका और  यह हिंदुओ के धार्मिक जुलूस के रूप में बदले इससे पहले ही नगर के हिन्दू मुसलमानों ने आपसी सूझबूझ से इसको साम्प्रदायिकता के दंश से बचा लिया ।लाख साम्प्रदायिकता के जहर के बीच आज भी यह जुलूस दो दो मस्जिदों से गुजरने के वावजूद हिन्दू मुस्लिम सद्भाव के रूप में अपनी पहचान बनाये हुए है । इस दिन बलिया नगर से 8 महाबीरी झंडा कमेटियों द्वारा झंडा निकाला जाता है । जुलूस को देखने के लिये दूरदराज से भी पुरुष महिलाये आती है । करतब देखने के लिये आज लोग रेलवे स्टेशन के सामने खड़ी डीजल इंजन के ऊपर चढ़ गये थे ।इन कमेटियों के करतब बाज अपने हैरतअंगेज करतबो से देखने वालों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देते है । वही प्रत्येक कमेटी बड़े बड़े बजरंगबली की आकर्षक मूर्तियों के साथ तरह तरह की झांकियों के द्वारा जनमानस में ज्वलंत मुद्दों के प्रति जागरूक भी करते है । सबसे पहले नगर कमेटी का जुलूस निकलता है । इसके बाद जगदीशपुर विजयी पुर कमेटी का जुलूस निकलता है । तीसरा जुलूस टाउन हॉल रोड का निकलता है । चौथा जुलूस लोहापट्टी का निकलकर अपने करतब दिखाता है । पांचवा जुलूस सिनेमा रोड की कमेटी का निकलता है । छठवां जुलूस बालेश्वर घाट कमेटी का निकलता है ।इसके पीछे चमन सिंह बाग रोड का और अंत मे आठवां जुलूस गुदरी बाजार कमेटी का निकलता है । यह सारे जुलूस रात 2 बजे तक नगर भ्रमण करते हुए अपने अपने अखाड़ो पर पहुंचते है । इन जुलूसों के भ्रमण के दौरान प्रशासन बेहद सतर्क रहता है । प्रत्येक अखाड़ो के साथ एक थानेदार , कई उपनिरीक्षक , सिपाहियों और पीएसी के जवानों की सुरक्षा में ड्यूटी लगायी जाती है । वही डीएम एसपी से लगायत सभी प्रशासनिक अधिकारी जुलूस की समाप्ति तक चक्रमण करते रहते है । इस बार भी पूरी चौकसी के साथ जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगरौता और एसपी श्रीपर्णा गांगुली सक्रियता के साथ जुलूसों के तरफ की पलपल की खबर ले रहे थे । एलआईयू की पूरी टीम सतर्कता के साथ पलपल की सूचना एकत्रित करती दिखी । शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय जहां स्थानीय चौकी इंचार्जों के साथ चक्रमण कर रहे थे तो चौकी इंचार्ज ओकडेनगंज बृजेश शुक्ला ड्यूटीरत पुलिस के अधिकारियों और जवानों को लंच पैकेट और पानी पहुँचवाते दिखे । नगरपालिका अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी और अधिशाषी अधिकारी डीके विश्वकर्मा अपने नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ चक्रमण करते रहे । नगर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल और पूर्व चेयरमैन तथा सपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण गुप्त , परवेज रोशन साहब , अनूप चौबे , पूर्व चेयरमैन हरेराम चौधरी ,रामजी गुप्ता अपने अपने समर्थकों के साथ भ्रमण कर रहे थे ।