मिर्जापुर : जीआरपी आफिस मे जलजमाव , बारिश के पानी के टपकने से आफत
मनीष पांडेय की रिपोर्ट
मिर्जापुर 24 अगस्त 2018 ।।रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 2और 3 के मध्य स्थित जीआरपी आफिस मे बारिश की बूंद छत के नीचे तक टपकती हैं जिससे पूरा आफिस जलभराव की लपेटे मे आ जाता है। समस्या यही नहीं थमती यह पानी निकलने का कोई रास्ता या नाली भी नहीं है और आफिस प्लेट फार्म से नीचा है जिससे पानी आसानी से निकलता भी नहीं है और अन्ततः पानी निकाल कर बाहर फेकना पडता है।आफिस मे कुल पांच कमरे है लेकिन सबकी छतें चूती हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष के एन मौर्य ने बताया कि इस समस्या से बचाव के लिए सभी सामानों जैसे कम्प्यूटर, मोबाइल, कागजात,को दो फीट ऊचाई पर रखने की व्यवस्था की गयी है और प्लास्टिक की चद्दरें ऊपर से रखी गई हैं,फिर भी वर्दी और चमडे के जूते भीग जाने से ड्यूटी करते वक्त काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। उर्न्होंने बताया कि आफिस से इसकी सूचना डीआरएम व विभगीय उच्चाधिकारियों को लिखित दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।