रसड़ा बलिया : राखी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ ने बाजार में बढ़ाई रौनक
ललन बागी
रसडा बलिया 25 जनवरी 2018 ।।श्रावन मास मे पडने वाला रक्षा बन्धन कव पर्व पर नगर मे राखी की दुकानो पर भाई के लिए खरीदारी करती महिलाओं बहनो की चहल पहल और भीड देखी जा रही है ।नगर के ब्र्हमस्थान ,गुदरी बाजार मुन्सफी मोड ,उत्तर पट्टी, स्टेशन रोड मे राखी की दुकाने सजी है जिसमे भारी भीड लग रही है और राखी की खरीदारी महिलाओ , बच्चों द्वारा की जा रही है । शनिवार के दिन राखी की खरीदारी के चलते बाजार मे रौनक रहा ।२६ तारीख को श्रावन मास की पूर्णिमा के दिन रक्षा बन्धन का यह पर्व मनाया जाएगा ।भाई बहन के प्यार को दर्शाने वाले इस पर्व में बहने जहां अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधकर अपनी रक्षा का बच्चन लेती है वहीं भाई भी बहन की रक्षा का हर सम्भव प्रयास करने का वचन देता है ।इस पर्व का मुगल शासन काल मे मुगलों ने भी महत्व दिया था ।
दूसरी ओर ०८वर्ष बाद सिध्द संत श्री नाथ बाबा का जन्म स्थली महराज पुर मे रोट व लाठी पुजा का धूम रहेगा ।इन पर्वो को मद्दे नजर सुरक्षा की व्यवस्था प्राशासन द्वारा किया गया है ।
रसडा बलिया 25 जनवरी 2018 ।।श्रावन मास मे पडने वाला रक्षा बन्धन कव पर्व पर नगर मे राखी की दुकानो पर भाई के लिए खरीदारी करती महिलाओं बहनो की चहल पहल और भीड देखी जा रही है ।नगर के ब्र्हमस्थान ,गुदरी बाजार मुन्सफी मोड ,उत्तर पट्टी, स्टेशन रोड मे राखी की दुकाने सजी है जिसमे भारी भीड लग रही है और राखी की खरीदारी महिलाओ , बच्चों द्वारा की जा रही है । शनिवार के दिन राखी की खरीदारी के चलते बाजार मे रौनक रहा ।२६ तारीख को श्रावन मास की पूर्णिमा के दिन रक्षा बन्धन का यह पर्व मनाया जाएगा ।भाई बहन के प्यार को दर्शाने वाले इस पर्व में बहने जहां अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधकर अपनी रक्षा का बच्चन लेती है वहीं भाई भी बहन की रक्षा का हर सम्भव प्रयास करने का वचन देता है ।इस पर्व का मुगल शासन काल मे मुगलों ने भी महत्व दिया था ।
दूसरी ओर ०८वर्ष बाद सिध्द संत श्री नाथ बाबा का जन्म स्थली महराज पुर मे रोट व लाठी पुजा का धूम रहेगा ।इन पर्वो को मद्दे नजर सुरक्षा की व्यवस्था प्राशासन द्वारा किया गया है ।