Breaking News

सिकन्दरपुर(बलिया)-देर होने के वावजूद अपने नेता के अंतिम दर्शन को जमे रहे लोग , अस्थि कलश को दी अंतिम विदाई

संतोष कुमार शर्मा
सिकन्दरपुर, बलिया 25 अगस्त 2018 ।। अगर
स्वीकार्यता , लोकप्रियता का कोई पैमाना है तो उसका जीता जागता उदाहरण भारतरत्न अटल जी की अस्थि कलश यात्रा को देखने और अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिये उमड़े जन समूह से लगाया जा सकता है । दोपहर बाद





से रुकरुक कर हुई मूसलाधार बारिश भी स्व अटल जी के सम्मान में अस्थि कलश का इंतजार कर रहे जनसमुदाय को टस से मस नही कर सकी । बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार को देर शाम सिकन्दरपुर पहुंची। बस स्टेशन चौराहे पर पहुंचते ही भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व विभिन्न दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने उनके अस्थि कलश पर पुष्पार्चन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया। यात्रा के लगभग 3 घंटे विलंब से आने बावजूद भी लोगों की भीड़ से चौराहा खचाखच भरा हुआ था। यात्रा के साथ पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की दर्जनों गाड़ियां साथ में आई। इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौराहे के आसपास प्रशासन द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ पीएसी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। साथ ही अधिकारीगण भी मौजूद थे। सांसद भरत सिंह, रविंद्र कुशवाहा, सकलदीप राजभर, मंत्री उपेंद्र तिवारी, विधायक संजय यादव, आनंद स्वरूप शुक्ला, धनंजय कनौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय शंकर दुबे, आदि यात्रा के साथ- साथ चल रहे थे। जबकि पूर्व विधायक भगवान पाठक, राजधारी सिंह आदि नेतागण यात्रा के साथ आए। जबकि यहां पहले से मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्त, हरि भगवान चौबे, नागेंद्र पांडेय, अक्षय लाल यादव, काशीनाथ तिवारी, मुन्ना जी बरनवाल, डॉ उमेश चंद, प्रयाग चौहान, गणेश सोनी, डॉ रवींद्र वर्मा, अजीत राय, अंजनी यादव, संजय जयसवाल, जय प्रकाश चौधरी, जयराम पांडेय, हरिशंकर सिंह आदि भी मौजूद रहे।