Breaking News

बलिया : नव विवाहिता की दहेज के लिये हत्या करने के आरोप में पति ससुर गिरफ्तार , सास ननद फरार

भीमपुरा 6 अगस्त 2018 ।। थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी के हरिजन बस्ती में एक नवविवाहिता की ससुरालवालों द्वारा 50 हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल ले लिए जाने का आरोप मृतका के पिता द्वारा लगाये जाने की खबर है।
बताया जाता है कि मृतका का शव घर मे ही फंदे से लटकते है मिला है। विवाहिता के पिता की तहरीर पर सास ससुर पति और ननद के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है जिसमे पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 बता दे कि मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना के रणवीरपुर गांव के रामसूरत राम की पुत्री रिमन की शादी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी गांव के मुन्ना राम के पुत्र अवधेश के साथ  हुई। यह बीते जून माह में 6 तारीख को  बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुई थी । रिमन के परिजनों की माने तो ससुराल वाले उसे अपने मायके बात करने नही देते थे। शादी के बाद में 50 हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। जिसके लिये उसे बराबर प्रताड़ित किया करते थे। 2 माह बाद रविवार की रात रिमन का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतका
के पिता रामसूरत राम की तहरीर पर उसकी सास, ससुर, पति व ननद के ऊपर दहेज उत्पीड़न और दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । पुलिस ने ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।