भीमपुरा बलिया : कोचिंग से लौट रही किशोरी को अगवा किया , अचेतावस्था में झाड़ियों में मिली किशोरी
बृजेश सिंह की रिपोर्ट
भीमपुरा बलिया 24 अगस्त 2018 ।।
लड़की को अगवा करने आये नकाबपोश बदमाशो ने कोचिंग से लौट रही एक किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर अचेत कर दिया। शायद दूसरी किशोरी के रूप में उसकी पहचान होने पर उसे झाड़ी में फेंक भाग निकले। समय पर घर न पहुचने से घबराए परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेतावस्था में किशोरी को गांव के बगल में झाड़ी में पाया। उसे तत्काल उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां इलाज चल रहा है। किशोरी को अचेतावस्था में करने के पीछे क्या राज है । यह मेडिकल रिपोर्ट और जांच के गर्भ में है। सवाल यह उठ रहा है कि किशोरी को अगवा करने के पीछे अगवा करने वालो की क्या मंशा थी ? क्या किसी और किशोरी के ऊपर अपहरण होने का खतरा मंडरा रहा है ?यह अचेत किशोरी से पूंछताछ और पुलिस की जांच से ही पता चल सकता है ।
बता दे कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के चक हब्सापुर निवासी बृजलाल की पुत्री निशा ( 15 ) गुरुवार की शाम इब्राहिमपट्टी स्थित एएसएम कोचिंग सेंटर में पढ़ने गयी थी। समय बीतने के बाद भी जब किशोरी घर वापस नही आई तो वो उसे ढूढने निकले तो पता चला की कोचिंग से घर के लिए निकल गयी है। कुछ अनहोनी की आशंका में परिजन उसकी खोजबीन शुरु कर दी एक घण्टे बाद भी कुछ न पता चल पाने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थानाप्रभारी सूरज सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस भी छानबीन कर हार गई। उसी दौरान थानाप्रभारी की निगाह बगल में झाड़ी की तरफ गयी जब उस ओर बढ़े तो किशोरी के पैर दिखे। पास जाकर देखा तो किशोरी अचेतावस्था में पड़ी थी परिजनों की मदद से उसे तत्काल निजी चिकित्सालय में इलाज कराया जहां एक घन्टे बाद किशोरी को होश आया। उसके बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया। होश में आने पर किशोरी ने बताया कि जब मैं कोचिंग से गांव के पास पहुची उसी दौरान पहले से मौजूद 4 युवक मेरी तरफ बढ़े मैं कुछ समझ पाती तबतक एक ने रुमाल मेरे मुह पर दे मारा। तभी उसमे से एक नए कहा अरे ये वो नहीं है यह तो दूसरी लड़की है। उसके बाद मैं बेहोश हो गयी। चारों मुह बढ़े हुए थे। इस मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नही हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुचकर किशोरी को ढूढ निकाले और तत्काल चिकित्सा उप्लब्ध करायी। उसके परिजनों की तरफ से कोउ तहरीर नहीं पड़ी है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।
भीमपुरा बलिया 24 अगस्त 2018 ।।
लड़की को अगवा करने आये नकाबपोश बदमाशो ने कोचिंग से लौट रही एक किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर अचेत कर दिया। शायद दूसरी किशोरी के रूप में उसकी पहचान होने पर उसे झाड़ी में फेंक भाग निकले। समय पर घर न पहुचने से घबराए परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेतावस्था में किशोरी को गांव के बगल में झाड़ी में पाया। उसे तत्काल उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां इलाज चल रहा है। किशोरी को अचेतावस्था में करने के पीछे क्या राज है । यह मेडिकल रिपोर्ट और जांच के गर्भ में है। सवाल यह उठ रहा है कि किशोरी को अगवा करने के पीछे अगवा करने वालो की क्या मंशा थी ? क्या किसी और किशोरी के ऊपर अपहरण होने का खतरा मंडरा रहा है ?यह अचेत किशोरी से पूंछताछ और पुलिस की जांच से ही पता चल सकता है ।
बता दे कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के चक हब्सापुर निवासी बृजलाल की पुत्री निशा ( 15 ) गुरुवार की शाम इब्राहिमपट्टी स्थित एएसएम कोचिंग सेंटर में पढ़ने गयी थी। समय बीतने के बाद भी जब किशोरी घर वापस नही आई तो वो उसे ढूढने निकले तो पता चला की कोचिंग से घर के लिए निकल गयी है। कुछ अनहोनी की आशंका में परिजन उसकी खोजबीन शुरु कर दी एक घण्टे बाद भी कुछ न पता चल पाने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थानाप्रभारी सूरज सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस भी छानबीन कर हार गई। उसी दौरान थानाप्रभारी की निगाह बगल में झाड़ी की तरफ गयी जब उस ओर बढ़े तो किशोरी के पैर दिखे। पास जाकर देखा तो किशोरी अचेतावस्था में पड़ी थी परिजनों की मदद से उसे तत्काल निजी चिकित्सालय में इलाज कराया जहां एक घन्टे बाद किशोरी को होश आया। उसके बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया। होश में आने पर किशोरी ने बताया कि जब मैं कोचिंग से गांव के पास पहुची उसी दौरान पहले से मौजूद 4 युवक मेरी तरफ बढ़े मैं कुछ समझ पाती तबतक एक ने रुमाल मेरे मुह पर दे मारा। तभी उसमे से एक नए कहा अरे ये वो नहीं है यह तो दूसरी लड़की है। उसके बाद मैं बेहोश हो गयी। चारों मुह बढ़े हुए थे। इस मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नही हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुचकर किशोरी को ढूढ निकाले और तत्काल चिकित्सा उप्लब्ध करायी। उसके परिजनों की तरफ से कोउ तहरीर नहीं पड़ी है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।