बलिया : पेंड़ से टकराई बाईक, युवक की मौत
गोपाल प्रसाद गुप्त
सिकंदरपुर बलिया 24 अगस्त 2018 ।। मनियर मार्ग पर मानापुर मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात बाइक के असंतुलित होकर पेड़ से टकरा जाने से 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन शव को लेकर चले गए। बलिया कोतवाली क्षेत्र के अम्डरिया गांव निवासी अकरम खान पुत्र असलम खान गुरुवार की शाम शेखपुर(जाहिदीपुर) में लगे उर्स में शामिल होने के लिए गया था। वह देर रात लगभग 10:00 बजे अपने बाइक से वापस घर के लिए लौट रहा था कि मानापुर मोड़ के समीप बाइक असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे वह वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे राहगीरों ने उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि वहा पहुंची पुलिस ने शव को थाने ले आई जहां बाद में वहां पहुंचे परिजनों को आवश्यक कार्यवाही के बाद सौंप दिया।