Breaking News

गोरखपुर : अटल जी को श्रद्धांजली देने सीएम योगी के नेतृत्व में उमड़ा जन सैलाब , मूसलाधार बारिश भी नही रोक पायी समर्थकों की राह

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 25 अगस्त 2018 ।।

     25 अगस्त दिन शनिवार दिन में 01:00 बजे जनपद महाराजगंज की सीमा से गोरखपुर जनपद में प्रवेश करते ही अपने लोकप्रिय,जननायक,  सर्वग्राह्य,परम श्रद्धेय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी
 की अस्थि कलश यात्रा भटहट बाजार में पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या मे एकत्रित जनसमूह का सैलाब ने अश्रुपूरित नेत्रों से स्वागत करके अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
 यह अस्थि कलश यात्रा विकास खंड भटहट मुख्यालय के सामने, बरगदही  चौराहा, गुलरिया बाजार, सरैया बाजार होते हुए झुगिंया बाजार थाना चौराहा के पास पास पहुंची जहां उपस्थित हजारो की संख्या में लोगो ने अपने प्रिय नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित  किया ।
अपने प्रिय नेता के लिए सम्मानित जनमानस ने  जब तक सूरज चाँद रहेगा अटल बिहारी तेरा नाम रहेगा, के गगन भेदी नारो से वातावरण को गुंजायमान कर दिया । श्रद्धाजलि अर्पित करने वालो मे प्रमुख रूप से,
विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुकला, जिला अध्यक्ष जर्नादन तिवारी,ईफ्तेखार हुसैन ,जिला महामंत्री युधिष्ठिर सिंह, राजेश निषाद, मंडल अध्यक्ष गण धर्मेंद्र मिश्रा, नरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता,पूर्व चेयरमैन राधेश्याम सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि रमाकांत,पूर्व प्रमुख आनंद शाही, कपिल पति त्रिपाठी, सुधीर सिंह, इजहार अली प्रमुख रहे ।

 मेडिकल कालेज पर दी गई पुष्‍पांजलि


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा गोरखपुर पहुंची। वहां सबसे पहले मेडिकल कालेज के पास लोगों ने पुष्‍पाजंलि कर उन्‍हें श्रद़धांजलि दी। अटल जी को श्रद़धांजलि देने के लिए निपाल क्‍लब में सभा आयोजित की गई है। सभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ खासतौर पर मौजूद है। शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए राजघाट पहुंचकर अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा।
 अस्थि कलश यात्रा में सीएम योगी पैदल ही राजघाट तक गये। अस्थि कलश यात्रा के विसर्जन कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ ही पैदल जन समुदाय का रेला उमड़ पड़ा , मानो सभी कह रहे हो अटल जी हो सके तो वापस आ जाइये । क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में निपाल क्लब में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।  श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थि कलश यात्रा नेपाल क्लब से हरिओम नगर तिराहा, जिला परिषद रोड, गोलघर, शास्त्री चौक, बेतियाहाता, अलहदादपुर, नार्मल चौराहा होते हुए राप्ती नदी के किनारे राजघाट पहुंची , जहां सीएम ने भाजपा के भीष्म पितामह अटल जी की अस्थियों को जल में प्रवाहित किया । अस्थियों के जल में प्रवाहित करते समय सीएम योगी बड़ी मुश्किल से  अपने आंसुओ को रोक रहे थे ।