Breaking News

बलिया : जनसमस्याओं के निस्तारण की विशेष व्यवस्था - डीएम ने उठाया यह कदम

 जनसमस्याओं के निस्तारण की विशेष व्यवस्था,
डीएम ने उठाया सख्त कदम
   

बलिया 31अगस्त 2018 - शासन की मंशा व प्रतिबद्धताओं के अनुरूप जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक जनसुनवाई कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने समस्याओं के निस्तारण में तेज धार देने के उद्देश्य से और जन शिकायतों के त्वरित गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्ट परक निदान के दृष्टिगत निर्णय लिया है कि प्रत्येक कार्य दिवस में जन सुनवाई के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी उनके साथ कलेक्ट्रेट में बैठेंगे, और अपने-अपने विभाग से संबंधित जन समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। 
       जिलाधिकारी ने बताया कि जनसमस्याओं की सुनवाई मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में से एक है। समस्याओं का त्वरित निस्तारण न होने से शासन-प्रशासन की छवि धूमिल होती है। जिलाधिकारी ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि कतिपय अधिकारी अपने कार्यालयों बैठकर जनसुनवाई का कार्य नहीं कर रहे हैं जिसके फलस्वरुप जनता उनके समक्ष सीधे अपनी समस्या के निराकरण हेतु पहुंच रही है। जन शिकायतों में अधिकांशत: राशन कार्ड की शिकायतें,भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण, ग्राम प्रधानों की जांच संबंधी शिकायते, लाभार्थीपरक समस्याओं से संबंधित यथा आवास, पेंशन संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है जिला स्तरीय अधिकारीगण द्वारा उपरोक्त बिंदुओं पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके फलस्वरुप उपरोक्त के संबंध में प्राप्त शिकायतें प्राप्त होती रहती है।