Breaking News

बिम्सटेक सम्मेलन: नेपाल पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी हुआ स्वागत



विशेष विमान के द्वारा सुबह 8:30 बजे पंहुचे काठमाण्डू, नेपाल के उप प्रधानमंत्री ईश्वर पोखरेल ने किया स्वागत
अमित कुमार की रिपोर्ट
काठमाण्डू (नेपाल) 30 अगस्त 2018 ।।... बहुक्षेत्रीय प्राविधिक तथा आर्थिक विकास के लिए बनाए गए बिमस्टेक अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार की सुबह 8:30 बजे विशेष विमान से काठमाण्डू पहुंच गए हैं. यहां उनका विमान स्थल पर बनाए गए विशिष्ट अतिथि कक्ष में नेपाल के उपप्रधानमंत्री ईश्वर पोखरेल से स्वागत अभिनन्दन किया।
नेपाल की  शीतला निवास राष्टपति  विद्दा देवी.भन्डारी के साथ भोज का आयोजन दिन मे शुरु  *
 मिली जानकारी के अनुसार सुबह भारतीय राष्ट्रीय ध्वजवाहक विशेष विमान द्वारा मित्र राष्ट्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काठमाण्डू में आगमन हुआ है. भारतीय उप महाद्वीप के सात देशों का नेपाल में 30 व 31 अगस्त को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में वे हिस्सा लेंगे. कुछ महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे. मोदी के आगमन पर नेपाली सेना ने उन्हें सलामी दे स्वागत किया ।
मोदी के स्वागत में महापाल दीपक अधिकारी, नेपाल में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पूरी, नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास प्रमुख भरत कुमार रेग्मी मौजूद रहे. स्वागत के बाद वे काठमाण्डू स्थित सोल्टी होटल में आराम के लिए गए और कुछ समय बाद वे सम्मेलन में हिस्सा लेने पंहुचेंगे ।
काठमांडू के होटल सोल्टी में प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली का द्वारा दोपहर २ बजे बिमस्टेक चौथे शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के बाद संबोधित करेंगे. इसके फौरन बाद भारत के पीएम मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उसके उपरान्त अन्य देश के सदस्य राष्ट्र प्रमुख तथा सरकार के प्रमुखों के सम्बोधन करने का कार्यक्रम है ।
इसके पहले मोदी और नेपाली पीएम ओली के बीच शिष्टाचार भेंट में आपसी सौहार्द सहित जरूरी मशलों पर बात हो सकती है. पीएम मोदी पशुपतिनाथ के दर्शन को भी जा सकते है. इसे देखते पशुपतिनाथ परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है ।
इस बिमस्टेक शिखर सम्मेलन में नेपाल, भारत, बांग्‍लादेश, भूटान, म्‍यांमार, श्रीलंका और थाइलैंड समेत दक्षिण एशिया व दक्षिण पूर्व एशिया के सात राष्‍ट्र शिरकत कर रहे हैं. वर्ष 1997 में इसकी स्‍थापना हुई थी और ढाका में इसका स्‍थायी सचिवालय है. यह कोऑपरेशन के 14 भिन्‍न क्षेत्रों में काम करता है. इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बिम्सटेक देशों के बीच सड़क तथा हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाना है. कनेक्टिविटी और गरीबी उन्मूलन इस शिखर सम्मेलन के मुख्य बिंदु होंगे.
बिम्सटेक अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था नेपाल सरकार ने नेपाली सेना को सुपुर्द कर दिया है. इसमें नेपाली सेना, प्रहरी व सशस्त्र प्रहरी बल की एकीकृत सुरक्षा प्रणाली बनाकर इसकी निगहबानी कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व नेपाली सेना करेगी. होटल सोल्टी पूरी तरह इन सुरक्षाकर्मियों के कब्जे में है. विभिन्न देशों से सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे देश के राष्ट्राध्यक्षों, सरकार प्रमुख व उच्चाधिकारियों की सुरक्षा के लिए चार घेरे बनाये गये है ।