हिन्दू महा सभा की वेबसाइट हैक कर डाली बीफ करी बनाने की रेसिपी
- 24 अगस्त 2018 ।।
अखिल भारतीय हिन्दू महा सभा के नेता स्वामी चक्रपाणि महाराज के केरल बाढ़ पर दिए गए विवादित बयान के बाद केरल बेस्ड हैकर्स समूह पर संगठन की वेबसाइट को हैक करने का आरोप लगा है । स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा था कि केरल की बाढ़ में केवल उन लोगों की मदद की जानी चाहिए जो बीफ नहीं खाते हैं ।पार्टी की वेबसाइट abhm.org.in पर नजर आया कि इसे हैकर्स समूह द्वारा हैक कर लिया गया है । वेबसाइट पर चक्रपाणि महाराज के लिए भी एक संदेश था जिसमें लिखा गया, “हम लोगों के चरित्र के लिए उनका सम्मान करते हैं न बल्कि उनके भोजन की आदतों के लिए.”।
हैकर्स समूह ने स्वामी चक्रपाणि के विवादित बयान को भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा था, “गोमांस खाना पाप है, बाढ़ में सहायता केवल उनकी की जानी चाहिए जो पशुओं को नहीं मारते हैं.”।
इसी के साथ वेबसाइट पर एक जीआईएफ इमेज में मसालेदार बीफ करी बनाने की रेसिपी भी दिखाई गई.
इससे पहले एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए चक्रपाणि ने कहा था कि केरल को बीफ खाने का परिणाम भुगतना पड़ रहा है और निर्दोष भी इसे भुगत रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि गोमांस खाने और वितरित करने वाले किसी को भी बाढ़ के दौरान सरकारी अथवा गैर-सरकारी किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलनी चाहिए ।
(साभार न्यूज 18)
हिन्दू महा सभा की वेबसाइट हैक कर डाली बीफ करी बनाने की रेसिपी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 24, 2018
Rating: 5