Breaking News

यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी : कृष्णानन्द राय की तरह होने वाली थी एक बीजेपी विधायक की हत्या , साजिश हुई बेनकाब



यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी

 कृष्णानंद राय के तर्ज पर एक और बीजेपी विधायक की हत्या की साजिश नाकाम

हमीरपुर से सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल के हत्या की साजिश
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 30 अगस्त 2018 ।।

हमीरपुर जेल में बंद विकास सिंह गौड़े करने वाला था बीजेपी विधायक की हत्या

 जेल में बंद विकास सिंह गौडे को पेशी के दौरान होना था जौनपुर से फरार

 हिरासत से भागने के बाद बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल की होनी थी हत्या

विधायक की हत्या के लिए कार्बाइन पिस्टल समेत कई अत्याधुनिक हथियारों को तक कर लिया गया था इकट्ठा

 यूपी एसटीएफ ने वारदात से पहले 4 शूटरों को किया गिरफ्तार

 वाराणसी के कैंट इलाके से 50000 का इनामी चंदन सोनकर करने वाला था बीजेपी विधायक की हत्या

 बीजेपी विधायक के साथ प्रतापगढ़ के डब्बू सिंह और वाराणसी के चंदन यादव और अनिल पट्टी की भी होनी थी हत्या

 यूपी एसटीएफ ने बीजेपी विधायक समेत चार हत्याकांडों की साजिश को किया नाकाम

हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार शूटर गिरफ्तार 3 की तलाश जारी

बीजेपी विधायक की हत्या की साजिश में शामिल अजय हड्डी उर्फ अजय सक्सेना गिरफ्तार