Breaking News

गोरखपुर : शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटने के केस में नया मोड़ - पीड़ित छात्र के पिता ने लगाया जांच प्रभावित करने का आरोप



शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटने का मामला
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 28 अगस्त 2018 ।। विगत दिनों नवल्स एकेडमी की जुबली टॉकीज शाखा में शिक्षक की मार से 11वीं के छात्र के कान का पर्दा फट जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद पिता की तहरीर पर स्कूल के शिक्षक विवेकानन्द त्रिपाठी, विवेक सिंह, संदीप चटर्जी के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या व एक अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा संख्या 171/2018 धारा 325, 504, 506 और 507 के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया था।
मामले के सम्बंध में कोतवाल गिरजेश तिवारी ने जांच और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही भी कही थी लेकिन पीड़ित छात्र के पिता ने स्कूल के प्रबंधन तंत्र से जुड़े संजयन त्रिपाठी पर पुलिस जांच के दौरान उपस्थित रहकर जांच प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस विवेचक जब सीसी टीवी फुटेज देख रहे थे तो संजयन त्रिपाठी ने उनसे कहा कि स्कूल में बच्चों को मारने का अधिकार समाज ने उन्हें दिया है । पीड़ित छात्र दिव्यांश के पिता का कहना है कि उनके पुत्र को विकलांग करने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होनी ही चाहिए।