शिव प्रताप शुक्ल का गोरखपुर आगमन कल
अमित कुमार
गोरखपुर 25 अगस्त 2018 ।।
केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल (आज) शनिवार की रात वाराणसी से चौरीचौरा एक्सप्रेस से चलकर रविवार की सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे।
गोरखपुर में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सोमवार की सुबह 10 बजे सरयां तिवारी गांव में सांसद निधि से किए गए सड़क निर्माण का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे जुबली कालेज रोड स्थित डॉ. आरए अग्रवाल के अस्पताल में कम्प्यूटर प्रशिक्षण में उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। सोमवार की शाम 6 बजे सप्तक्रांति एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।