Breaking News

गोरखपुर : यातायात उप निरीक्षक ने दिखायी ईमानदारी

गोरखपुर न्यूज़ अपडेट


ईमानदारी की मिसाल बने टीएसआई

जगनारायण
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 31 अगस्त 2018 ।।
      कालीमंदिर के पास एक व्यक्ति का पर्स सड़क पर गिर गया जिसे पाते ही ट्रेफिक में तैनात सब इंस्पेक्टर जगनारायण ने पर्स के सम्बंध में एसपी ट्रैफिक आदित्य वर्मा को बताया ।पर्स में मिले आधार कार्ड के आधार पर  एसपी ट्रैफिक ने पर्स मालिक से सम्पर्क कर उन्हें ट्रैफिक  कार्यालय पर बुला कर पर्स दे दिया  । उक्त पर्स में 15000 रुपये , एटीएम कार्ड , आधार कार्ड , पेन कार्ड था ।पर्स स्वामी ने यातायात उप निरीक्षक जगनारायण और एसपी ट्रैफिक को बार बार धन्यवाद दिया ।