Breaking News

लखनऊ : सीएम योगी ने स्व अटल जी की अस्थि कलश यात्रा को किया रवाना



    लखनऊ 24 अगस्त 2018 ।।
    लखनऊ में बीजेपी के राज्य मुख्यालय में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा को सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने विसर्जन के लिए 16 कलश रवाना किया. इस दौरान  योगी सरकार के एक मंत्री और  यूूपी भाजपा के एक पदाधिकारी अस्थि कलश के साथ रहेंगे. वहीं विसर्जन के दौरान भी कई नेता मौजूद रहेंगे. जहां वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच उनकी अस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा ।

    इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के 16 अलग-अलग स्थानों की प्रमुख नदियों में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि लखनऊ से गोरखपुर राजघाट राप्ती नदी तक अस्थि कलश को राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद व प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह अपने साथ लेकर जायेंगे. अस्थि कलश 25 अगस्त को गोरखपुर पहुंचेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम होगा, जिसमें काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहेंगे ।
    इससे पहले गुरुवार को लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा गोमती नदी में अस्थि विसर्जन के बाद संपन्न हुई. इससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के साथ तमाम गणमान्य लोगों ने अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. लखनऊ एयपोर्ट से शुरू हुई अस्थि कलश यात्रा पहले बीजेपी दफ्तर पहुंची. उसके बाद अस्थि कलश को झुलेलाल पार्क ले जाया गया. इस दौरान, बच्चे, महिलाएं और अन्य लोग रास्ते भर पुष्प वर्षा करते रहे.

    गौरतलब है कि 19 अगस्त को हरिद्वार (उत्तराखंड) में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई थी. इसके बाद हर की पौड़ी में गंगा में वाजपेयी की अस्थियां प्रवाहित की गई थीं. इस दौरान वाजपेयी के परिजनों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Post Comment