Home
/
Unlabelled
/
लखनऊ में दिखा यूपी पुलिस का खौफनाक चेहरा , बलिया में पत्रकारों पर दिखा है पुलिसियां रौब
लखनऊ में दिखा यूपी पुलिस का खौफनाक चेहरा , बलिया में पत्रकारों पर दिखा है पुलिसियां रौब
लखनऊ की सड़क पर दिखा UP पुलिस का ‘थर्ड डिग्री’ टॉर्चर, वीडियो वायरल
बलिया में पत्रकारों को हड़काने वाले कोतवाल को बचा रही पुलिस अधीक्षक
- लखनऊ 25 अगस्त 2018 ।।
यूपी पुलिस की वर्दी में कितनी निर्दयता ,जल्लादपन हो सकता है वह बीते शनिवार को लखनऊ में दिखा ।राजधानी लखनऊ में शनिवार को यूपी पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया है, जहां एक सिपाही बीच सड़क पर ऑटो चालक की पिटाई करता दिखा । यूपी पुलिस की इस थर्ड डिग्री का वीडियो वहां मौजूद किसी रहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया । इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला सामने आने के बाद आनन फानन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच सीओ अलीगंज को सौंपी दी है । आरोपी सिपाही की पहचान आनंद प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जिसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही मंडियाव थाने की पीआरवी नंबर 495 में तैनात था ।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि यह वीडियो 22 अगस्त की रात जानकीपुरम इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे का है, जहां ऑटो की टक्कर से किसी को चोट लग गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मियों ने ऑटो चालक की पहले जमकर पिटाई करते हुए सीने पर पैर तक रख दिया. इस दौरान ऑटो चालक पुलिसकर्मियों के आगे गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी उसकी बीच सड़क पर लात-घूंसे से पिटाई करते रहे ।
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मियों की पहचान हो गई है. पुलिस के अधिकारी पूछताछ में जुटे है. सीओ अलीगंज की जांच रिपोर्ट के बाद इन पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है ।
इस घटना में तो एसएसपी लखनऊ द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाई की जा रही है लेकिन एक बलिया की पुलिस अधीक्षक है जो सरेआम पत्रकारों को कवरेज करने से रोकने , कैमरा छिनने , धमकी देने वाले कोतवाल रसड़ा ज्ञानेश्वर मिश्र को अब तक बचाकर पुलिस वालों को पत्रकारों, आमजन को उत्प्रीडन करने के लिये खुली छूट दे रखी है । आज आलम यह है कि कोतवाल पर कार्यवाई के लिये सोमवार से पत्रकार आमरण अनशन करने जा रहे है । इसकी सूचना डीजीपी से लगायत मुख्यमंत्री जी तक दी जा चुकी है लेकिन कार्यवाई अब तक कुछ नही हुई है । बलिया पुलिस की कार्यप्रणाली तब और हास्यास्पद हो गयी है जब आईजीआरएस कि शिकायत पर आरोपी कोतवाल से ही आख्या तलब की गई है , यह है बलिया में यूपी पुलिस का असली चेहरा ।
लखनऊ में दिखा यूपी पुलिस का खौफनाक चेहरा , बलिया में पत्रकारों पर दिखा है पुलिसियां रौब
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 25, 2018
Rating: 5