Breaking News

लखनऊ : बोलेरो सवार बदमाशों और यूपी 100 के जवानों के बीच मुठभेड़, गाड़ी छोड़ भागे बदमाश

लखनऊ...

डकैती की नीयत से राजधानी में घूम रहे बोलेरो सवार 5 बदमाशों से यूपी 100 के पुलिसकर्मियों ने लिया मोर्चा

तड़के सुबह जानकी पुरम में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़


अमित कुमार
लखनऊ 14 सितम्बर 2018 ।
गस्त के दौरान बोलेरो सवारों को यूपी 100 की पीआरवी 0497 ने था दौड़ाया।

गलत दिशा में भाग रहे बोलेरो सवार रास्ता बंद होने की वजह से फंसे, बदमाश उतरकर भागे।

बहादुरी दिखाते हुए कमांडर जीशान हैदर और चालक  मेवालाल ने दौड़ाया तो फायर झोंक पांचों बदमाश भागने लगे।

फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर जानकी पुरम ने की घेराबंदी।

अंधेरे का फायदा उठाकर बोलेरो छोड़ बदमाश भाग निकले।


पांच पेटी चोरी की शराब, एक 12 बार का तमंचा,3 जिंदा कारतूस,1 खोखा, नगदी और बोलेरो बरामद।

जानकी पुरम के नव्वाखेड़ा में हुई तड़के सुबह मुठभेड़।