गोरखपुर : सीएम ने दी बीआरडी मेडिकल कालेज को 104 करोड़ की सौगात
रिपोर्ट...अमित कुमार गोरखपुर 2 सितम्बर 2018 ।।-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बनारस के दो दिवसीय दौरे के बाद आज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में आर.एम.आर.सी./सी.आर.सी. का भूमि पूजन एंव शिलान्यास तथा बीआरडी मेडिकल कालेज में आई बैंक का लोकार्पण किया और मीडिया से बात करते हुए कहा की इंसेफेलाइटिस की चपेट में हजारों बच्चे आये है,40 साल से इंसेफेलाइटिस हावी है,इससे पूर्वांचल की 5 करोड़ जनता प्रभावित है,आज रिसर्च सेंटर का शिलान्यास हुआ,इंसेफेलाइटिस से बचाव पर रिसर्च होगा,सांसद के रूप में कैम्प लगाता था ,104 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास हुआ,बच्चों को जन्माष्टमी का इससे बड़ा उपहार नही हो सकता है,सुपर स्पेशलिटी सेंटर का उद्घाटन अगले माह होगा,अगले महीने 8 सुपर स्पेशलिटी सेंटर तैयार होंगे,आगरा-कानपुर में सुपर स्पेशलिटी सेंटर दिया’।
केंद्र सरकार ने दोनों जगहों के लिए पैसा दिया है ।
13 नए मेडिकल कॉलेज यूपी में बनेंगे , वही
एम्स का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ।