Breaking News

बोली शहीद हेमराज की पत्नी -- एक सिर के बदले 10 सिर लाये भारतीय सेना , तब बुझेगी आग

शहीद हेमराज की पत्नी बोलीं, एक के बदले दस पाकिस्तानी सैनिकों के सिर लाए भारतीय सेना

21 सितम्बर 2018 ।।

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बीएसएफ जवान के शव के साथ बर्बर व्यवहार किये जाने पर ऐसी ही कायराना हरकत में शहीद हुए जवान हेमराज की पत्नी धर्मवती ने नाराजगी जाहिर की है ।उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को भी दुश्मन फौज को उसी की भाषा मे जबाब देना चाहिये और अगर वे एक भारतीय सैनिक का गला काटते हैं तो उनके दस सैनिकों के गले काट लेने चाहिए ।ऐसा होने  होने पर हमारे सीने में जल रही आग ठंडी होगी और पाकिस्तानियो को सबक भी मिलेगा ।
गौरतलब है कि 8 जनवरी 2013 को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पर गश्त कर रहे लांसनायक हेमराज सिंह की पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के सदस्यों ने हत्या कर दी थी. पाकिस्तानी सैनिक हेमराज सिंह का सिर काट कर ले गए थे ।
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और हमारी सरकार इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है. जब तक भारत के सैनिक अपने एक सैनिक के सिर के बदले पाकिस्तानियों के दस सिर नहीं लाएंगे, तब तक वह सुधरने वाला नहीं है. इसके लिए सैनिकों को और छूट दी जानी चाहिए."।