बिगबॉस 12 में अनूप जलोटा ने कहा - घाघरा चोली में नही होती स्विमिंग , लड़कियों से गवाया बेबी डॉल गाना
#BB 12 : अनूप जलोटा ने कहा- घाघरा-चोली में नहीं होती स्वीमिंग, लड़कियों के लिए गाया सनी लियोनी का गाना
अनूप जलोटा गुरुवार की रात 'खुश तो बहुत होंगे' क्योंकि आज बिग बॉस ने उन्हें कुछ देर के लिए ही सही मगर घर का दिलफेंक राजकुमार बना दिया और घर में मौजूद सभी लड़कियों को उनकी सेवा में लगा दिया. सलीन के साथ अपने प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चा में आए अनूप के लिए यह टास्क मजेदार रहा क्योंकि हर कोई उनके लिए जान छिड़क रहा था. अनूप के पास गुलाब के फूल थे और उनसे ज्यादा गुलाब हासिल करने वाले को घर की कप्तानी मिलने वाली थी ।
ऐसा करने के लिए रोशमी ने स्विमिंग पूल में उतर कर अनूप के लिए पूल डांस किया. अनूप ने इस पूल डांस से पहले रोशमी को सलाह दी कि वो लहंगा चुन्नी पहन कर पूल में न उतरें बल्कि पूल के अनुरूप कपड़े पहनें. रोशमी ने ऐसा किया भी और प्रसन्न होकर अनूप ने रोशमी को एक गुलाब दिया. अनूप के सामने कृति और रोशमी ने डांस भी किया. मजेदार बात यह रही कि कृति और रोशमी ने डांस के लिए सनी लियोन के गाने 'बेबी डाॅल' को चुना और फिर अनूप ने खुद इसे गाने की पेशकश की ।भजन गायक अनूप जलोटा के मुंह से 'बेबी डाॅल' सुन कर वाकई 'विचित्र' महसूस हुआ पर अब जो है, वो तो है ही ।
ऐसा करने के लिए रोशमी ने स्विमिंग पूल में उतर कर अनूप के लिए पूल डांस किया. अनूप ने इस पूल डांस से पहले रोशमी को सलाह दी कि वो लहंगा चुन्नी पहन कर पूल में न उतरें बल्कि पूल के अनुरूप कपड़े पहनें. रोशमी ने ऐसा किया भी और प्रसन्न होकर अनूप ने रोशमी को एक गुलाब दिया. अनूप के सामने कृति और रोशमी ने डांस भी किया. मजेदार बात यह रही कि कृति और रोशमी ने डांस के लिए सनी लियोन के गाने 'बेबी डाॅल' को चुना और फिर अनूप ने खुद इसे गाने की पेशकश की ।भजन गायक अनूप जलोटा के मुंह से 'बेबी डाॅल' सुन कर वाकई 'विचित्र' महसूस हुआ पर अब जो है, वो तो है ही ।