Breaking News

13 सितम्बर को जौनपुर आ रहे है सीएम योगी , जाने क्या है कार्यक्रम --

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रोटोकॉल में संशोधन

जौनपुर 11 सितम्बर 2018 ।।

नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया है कि मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ जी 13 सितम्बर को 9.30 बजे हेलीपैड-पुलिस लाइन वाराणसी से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे हेलीपैड- पुलिस लाइन जौनपुर पहुचेंगे।

 तदपश्चात 10 बजे पुलिस लाइन जौनपुर से कार द्वारा चलकर 10.05 बजे टी.डी. कालेज जौनपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 10.05 बजे से 11 बजे तक पूर्व मंत्री स्व. उमानाथ सिंह की पुण्यतिथि में भाग लेंगे। 11 बजे टी.डी. कालेज जौनपुर प्रस्थानकर 11.05 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे।


11.05 बजे राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.35 बजे हेलीपैड-कलेक्ट्रेट चन्दौली पहुंचेंगे।