मिर्जापुर : प्रोजेक्ट मिलन ने 13 दंपतियों के घर को टूटने से बचाया , करायी सुलह
प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता ,
13 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया
मनीष कुमार पांडेय की रिपोर्ट
मिर्जापुर 23 सितम्बर 2018 ।।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्रीमती शालिनी के कुशल निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-23-09-2018 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 16 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया। दिनांक-23-09-2018 को मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है --
01- प्रथम पक्ष- रूखसाना बेगम पुत्री मोहसिन निवासी सरियां थाना अहरौरा मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- रसीद अहमद पुत्र मो0 जलील अहमद निवासी बैरमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर
02- प्रथम पक्ष- पूजा देवी पुत्री राजकुमार निवासी बीरपुर थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- श्यामजी पुत्र रामलाल निवासी सैदाखास थाना गोपीगंज जनपद भदोही
03- प्रथम पक्ष- धनपत्ती पत्नी अजय कुमार सिंह निवासी सकरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- अजय कुमार सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी कुड़कीकला थाना मेजा जनपद इलाहाबाद
04- प्रथम पक्ष- रूखसार पुत्री गुलाब निवासी गोंसाईतालाब थाना को0 शहर मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- इम्तियाज पुत्र शरीफ निवासी तेलियान थाना बांसडीह जनपद वाराणसी
05- प्रथम पक्ष- प्रहलाद गुप्ता पुत्र स्व0 उमा निवासी नई बाजार थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
दितीय पक्ष- दीपक गुप्ता पुत्र रामदुलार निवासी ओइनवां थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर
06- प्रथम पक्ष- शान्ती देवी पुत्री स्व0 साधू निवासी धोबीघाट को0 कटरा जनपद मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- गोविन्दा पुत्र नारायन निवासी गंगापुर घाट थाना चुनार मीरजापुर
07- प्रथम पक्ष- रन्नू देवी पुत्री रामफकीर निवासी चौहान तिलई बबुरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- छबीले पुत्र हजारी निवासी मोहनपुर पहाड़ी थाना पड़री मीरजापुर
08- प्रथम पक्ष- गुड्डी देवी पुत्री गोविन्द निवासी सुखदेई थाना अहरौरा मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- विमल कुमार पुत्र रामप्यारे निवासी कोलऊंद थाना अदलहाट मीरजापुर
09- प्रथम पक्ष- अंजली पुत्री मनोज निवासी जगनांव की गली को0 कटरा मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- आनन्द कसेरा पुत्र कैलाश नाथ निवासी पक्की सराय थाना को0 शहर मीरजापुर
10- प्रथम पक्ष- नीलम यादव पुत्री वीरेन्द्र कुमार निवासी बगहां थाना चुनार जनपद मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र शिवनाथ यादव निवासी मझवां तरास थाना चुनार मीरजापुर
11- प्रथम पक्ष- रेखा देवी पुत्री चन्द्रबली पटेल निवासी राजापुर थाना लालगंज मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- विजय कुमार पुत्र अमरनाथ पटेल निवासी मझारी थाना मड़िहान मीरजापुर
12- प्रथम पक्ष- मन्जू विश्वकर्मा पुत्री झारखण्डे निवासी भरपुरा थाना पड़री मीरजारपुर
द्वितीय पक्ष- सतीश कुमार पुत्र राजेन्द्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम फिलवारी थाना मड़िहान मीरजापुर
13- प्रथम पक्ष- संगीता देवी पुत्री होरीलाल निवासी बिसेसरपुर थाना अदलहाट मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- अनुज कुमार पुत्र होरीलाल निवासी मीरपुर थाना चुनार मीरजापुर
पुलिस लाईन मीरजापुर में बने परिवार परामर्श केन्द्र में की गयी उक्त कार्यवाही/काउन्सिलिंग के दौरान प्रभारी महिला थाना सीमा सिंह, म0आ0 शशिबाला यादव, म0आ0 रागिनी, म0आ0 मुन्नी यादव, म0आ0 संगीता सिंह एवं सदस्यगण श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती पार्वती पाण्डेय, डॉ0 कृष्णा सिंह, श्रीमती निर्मला राय व आवेद अली मौजूद रहे ।
13 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया
मनीष कुमार पांडेय की रिपोर्ट
मिर्जापुर 23 सितम्बर 2018 ।।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्रीमती शालिनी के कुशल निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-23-09-2018 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 16 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया। दिनांक-23-09-2018 को मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है --
01- प्रथम पक्ष- रूखसाना बेगम पुत्री मोहसिन निवासी सरियां थाना अहरौरा मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- रसीद अहमद पुत्र मो0 जलील अहमद निवासी बैरमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर
02- प्रथम पक्ष- पूजा देवी पुत्री राजकुमार निवासी बीरपुर थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- श्यामजी पुत्र रामलाल निवासी सैदाखास थाना गोपीगंज जनपद भदोही
03- प्रथम पक्ष- धनपत्ती पत्नी अजय कुमार सिंह निवासी सकरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- अजय कुमार सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी कुड़कीकला थाना मेजा जनपद इलाहाबाद
04- प्रथम पक्ष- रूखसार पुत्री गुलाब निवासी गोंसाईतालाब थाना को0 शहर मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- इम्तियाज पुत्र शरीफ निवासी तेलियान थाना बांसडीह जनपद वाराणसी
05- प्रथम पक्ष- प्रहलाद गुप्ता पुत्र स्व0 उमा निवासी नई बाजार थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
दितीय पक्ष- दीपक गुप्ता पुत्र रामदुलार निवासी ओइनवां थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर
06- प्रथम पक्ष- शान्ती देवी पुत्री स्व0 साधू निवासी धोबीघाट को0 कटरा जनपद मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- गोविन्दा पुत्र नारायन निवासी गंगापुर घाट थाना चुनार मीरजापुर
07- प्रथम पक्ष- रन्नू देवी पुत्री रामफकीर निवासी चौहान तिलई बबुरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- छबीले पुत्र हजारी निवासी मोहनपुर पहाड़ी थाना पड़री मीरजापुर
08- प्रथम पक्ष- गुड्डी देवी पुत्री गोविन्द निवासी सुखदेई थाना अहरौरा मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- विमल कुमार पुत्र रामप्यारे निवासी कोलऊंद थाना अदलहाट मीरजापुर
09- प्रथम पक्ष- अंजली पुत्री मनोज निवासी जगनांव की गली को0 कटरा मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- आनन्द कसेरा पुत्र कैलाश नाथ निवासी पक्की सराय थाना को0 शहर मीरजापुर
10- प्रथम पक्ष- नीलम यादव पुत्री वीरेन्द्र कुमार निवासी बगहां थाना चुनार जनपद मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र शिवनाथ यादव निवासी मझवां तरास थाना चुनार मीरजापुर
11- प्रथम पक्ष- रेखा देवी पुत्री चन्द्रबली पटेल निवासी राजापुर थाना लालगंज मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- विजय कुमार पुत्र अमरनाथ पटेल निवासी मझारी थाना मड़िहान मीरजापुर
12- प्रथम पक्ष- मन्जू विश्वकर्मा पुत्री झारखण्डे निवासी भरपुरा थाना पड़री मीरजारपुर
द्वितीय पक्ष- सतीश कुमार पुत्र राजेन्द्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम फिलवारी थाना मड़िहान मीरजापुर
13- प्रथम पक्ष- संगीता देवी पुत्री होरीलाल निवासी बिसेसरपुर थाना अदलहाट मीरजापुर
द्वितीय पक्ष- अनुज कुमार पुत्र होरीलाल निवासी मीरपुर थाना चुनार मीरजापुर
पुलिस लाईन मीरजापुर में बने परिवार परामर्श केन्द्र में की गयी उक्त कार्यवाही/काउन्सिलिंग के दौरान प्रभारी महिला थाना सीमा सिंह, म0आ0 शशिबाला यादव, म0आ0 रागिनी, म0आ0 मुन्नी यादव, म0आ0 संगीता सिंह एवं सदस्यगण श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती पार्वती पाण्डेय, डॉ0 कृष्णा सिंह, श्रीमती निर्मला राय व आवेद अली मौजूद रहे ।