Home
/
Unlabelled
/
एससी/एसटी ऐक्ट में संशोधन: पूरे मध्य प्रदेश में धारा 144 लागू, गृहमंत्री ने की शांति की अपील
एससी/एसटी ऐक्ट में संशोधन: पूरे मध्य प्रदेश में धारा 144 लागू, गृहमंत्री ने की शांति की अपील
एससी/एसटी ऐक्ट में संशोधन: पूरे मध्य प्रदेश में धारा 144 लागू, गृहमंत्री ने की शांति की अपील
- भोपाल 6 सितंबर 2018 ।।
सवर्ण आंदोलन के तहत गुरुवार छह सितंबर को होने वाले बन्द को देखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम पुलिस की तरफ से किए गए हैं । उन्होंने प्रदेश की जनता से शांति से अपनी बात रखने की अपील की है ।जबलपुर में बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट है । यहां एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं । बिना अनुमति के रैली और आम सभा पर रोक रहेगी । हंगामा करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ विधि संगत कार्यवाही की जाएगी ।
इस बीच प्रदेश के हर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है । समर्थक बंद को सफल बनाने की कवायद में लगे हुए हैं. पुलिस की कोशिश पूरे प्रदेश में शांति बनाए रखने की है. ग्वालियर में तो शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं । इस बंद का सपाक्स के साथ 35 संगठनों ने समर्थन किया है । ग्वालियर-चंबल संभाग सहित मालवा में भी कहीं-कहीं प्रदर्शन होते रहे ।
टीकमगढ़ में बीजेपी नेता प्रह्लाद पटेल को एससी-एसटी एक्ट के विरोध में काले झंडे दिखाए गए । सपाक्स कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की बैठक के दौरान प्रह्लाद पटेल को काले झंडे दिखाए. बंद को देखते हुए भिंड में स्कूलों की छुट्टी कर दी गयी । यहां सवर्ण समाज के सैकड़ों युवकों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया ।
गुना में बार एसोसिएशन ने बंद को समर्थन दिया है । गुना, शिवपुरी, मुरैना में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला । बाक़ी पूरे प्रदेश में भी पुलिस और प्रशासन ने बंद से निपटने के लिए रणनीति बनायी । शिवपुरी में सभी शासकीय अशासकीय स्कूल, कॉलेज की छुट्टी कर दी गयी है. कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने आदेश जारी किया है । यहां व्यवसायियों ने बाज़ार बंद का ऐलान किया है ।
एससी/एसटी ऐक्ट में संशोधन: पूरे मध्य प्रदेश में धारा 144 लागू, गृहमंत्री ने की शांति की अपील
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
September 06, 2018
Rating: 5