भारी बारिश से इंदौर हुआ बेहाल, 150 से ज्यादा कॉलनियों में घरों में पानी भरा
भारी बारिश से इंदौर हुआ बेहाल
इंदौर 22 सितम्बर 2018 ।।
150 से ज्यादा कॉलनियों में घरों में पानी भर गया है। खजराना, आज़ाद नगर, पंढरीनाथ, जूनी इंदौर, भागीरथपुरा, कुलकर्णी का भट्टा और चंदननगर सहित 150 से ज्यादा इलाकों में पानी भर गया है। लोग परेशान हो रहे है। निगम और प्रशासन का अमला रात सवा दो बजे कई इलाकों में पहुँच कर जल निकासी के प्रयास शुरू कर दिया है ।
इंदौर में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई है ।
भारी बारिश के चलते यशवंत सागर के गेट खोल दिये गये है । बालाजी मंदिर वाले हिस्से में खान नदी उफान पर हो गयी है । तटवर्ती लोगो को सतर्क रहने की चेतावनी दी गयी है ।
भारी बरसात के चलते और जल भराव के कारण 4 ज़ोन की 50 कॉलनियो में बिजली गुल हो गयी है ।
बीआरटीएस सहित शहर की कई सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हुआ है ।
इंदौर 22 सितम्बर 2018 ।।
150 से ज्यादा कॉलनियों में घरों में पानी भर गया है। खजराना, आज़ाद नगर, पंढरीनाथ, जूनी इंदौर, भागीरथपुरा, कुलकर्णी का भट्टा और चंदननगर सहित 150 से ज्यादा इलाकों में पानी भर गया है। लोग परेशान हो रहे है। निगम और प्रशासन का अमला रात सवा दो बजे कई इलाकों में पहुँच कर जल निकासी के प्रयास शुरू कर दिया है ।
इंदौर में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई है ।
भारी बारिश के चलते यशवंत सागर के गेट खोल दिये गये है । बालाजी मंदिर वाले हिस्से में खान नदी उफान पर हो गयी है । तटवर्ती लोगो को सतर्क रहने की चेतावनी दी गयी है ।
भारी बरसात के चलते और जल भराव के कारण 4 ज़ोन की 50 कॉलनियो में बिजली गुल हो गयी है ।
बीआरटीएस सहित शहर की कई सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हुआ है ।