गोरखपुर : समाज के हर वर्ग के चहेते थे अटल - योगी आदित्यनाथ
रिपोर्टर---अमित कुमार
गोरखपुर 16 सितम्बर 2018 ।। स्व अटल बिहारी बाजपेयी के देहांत के बाद एक माह पुरे होने पर पुरे प्रदेश में अटल स्मृति काव्यांजलि का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज गोरखपुर के रैम्पस स्कूल में आयोजित काव्यांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने की. कार्यक्रम के शहर में नामचीन कवियों ने हिस्सा लिया इस दौरान भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन में की भारतमाता के महान सुपूत अटल बिहारी बाजपेयी जिनका देहावसान हुआ. अटलजी के लिए देश के लोगों में कितना श्रद्धाभाव था ये आप सभी ने देखा. देश की 100 नदियों में उनकी अस्थियों को प्रवाहित किया गया. देश के 403 जगहों पर काव्यांजलि कार्यक्रम किया जा रहा है. उनकी कविताओं का पाठ काव्यांजलि के माध्यम से समर्पित किया जा रहा है. लखनऊ के प्रोफेशनल प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और सिंगर की अपेक्षा ये कार्यक्रम मुझे ज्यादा अच्छा लगा. अटल जी का जीवन भी देश के लोगों के लिए बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसीलिए समर्पित था. इसके पीछे उनका कवि हृदय था. 11 साल तक वे सार्वजनिक जीवन से अलग हुए थे. लेकिन, उस दौरान पैदा हुए बच्चों में भी श्रद्धा का भाव था. छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, छोटे मन से कोई खड़ा नहीं होता. ये छोटी सी लाइन आज के युवाओं के लिए बहुत बड़ा संदेश देती है.