Breaking News

गोरखपुर : ताजिये के जुलूस में उपद्रव करने वाले हुए चिन्हित , वीडियो फुटेज के आधार पर 17 की हुई गिरफ्तारी , दबिश जारी

अफवाह फैलाकर उपद्रव करने व कराने वाले हुए चिन्हित



24 
नामजद के साथ 150-200 अज्ञात पर हुआ मुकदमा
पुलिस ने 17 को किया गिरफ्तार , शेष की तलाश
ताजिये के जुलूस के दौरान हुए उपद्रव में बड़ी कार्यवाई
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 सितम्बर 2018 ।।
   कल दिनांक 21/09/2018 को थाना गुलरिहा अन्तर्गत भटहट चौकी के सामने ताजिए में करेंट उतरने और उसके बाद उपद्रवियों द्वारा चौकी भट हट पर की गई तोड़फोड़, गाड़ियों को तोड़ने और सरकारी पुलिस वाहन को जलाने, महत्वपूर्ण दस्तावेजों को उठा कर ले जाने, फाड़कर जला देने और पुलिस उप निरीक्षक दिलीप चौधरी एवम् अन्य दो सिपाही/होमगार्ड पर जान से मारने के लिए किए गए प्राणघातक हमले के संदर्भ में मुक़दमा अपराध संख्या 708/2018 धारा 147/148/149/307/427/323/504/506/452/436/353/332 आईपीसी एवम् 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत  24 लोगों पर नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए नामजद लोगों में से 02 अभियुक्तों और उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर 15 अन्य लोग गिरफ्तार किए गए हैं। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश देकर प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम निम्नवत हैं
1- इजहार अली पुत्र स्वर्गीय हस मूला निवासी अमवा।
2- शमशेर अली पुत्र स्वर्गीय बहराइची निवासी भटहट बाजार।
3- वकील अहमद पुत्र जोखों खान निवासी बड़हरिया।
4- निजामुद्दीन पुत्र हुकुम दार निवासी मीरापुर।
5- वकील पुत्र घसीटा निवासी मीरापुर।
6- अली असगर पुत्र मूवी निवासी चिलबिला बड़ा टोला।
7- हसरु द्दिन पुत्र सदन खान निवासी तरकुलहा।
8- हबीब पुत्र इजहार अली निवासी भटहट टोला बड़हरिया।
9- वसीम पुत्र कमालुद्दीन निवासी बड़हरिया।
10- मुमताज़ पुत्र नसीम खान निवासी पर सोना।
11- हस्सान पुत्र सुलेमान निवासी पर सोना।
12- अली अहमद पुत्र युनूस निवासी पिपरी टोला राही मंगल।
13- शहवान पुत्र नैतुल निवासी तरकुलहा।
14- तौहीक पुत्र अब्दुल्ला निवासी बड़हरिया।
15- अमीन पुत्र रियाज निवासी वजहा खास।
16- इश्तियाक अली पुत्र सादिक अली निवासी वजह खास।
17- मुहम्मद सैयद पुत्र वाजिद अली निवासी वाजहा खास।