लखनऊ : नगर आयुक्त ने की बड़ी कार्यवाई , हजरतगंज स्थित पेट्रोल पंप समेत 18 पम्पो को किया सीज , गृहकर बकाया कारण
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 7 सितंबर 2018 ।।
नगर आयुक्त लखनऊ ने 18 पेट्रोल पम्पों को हाउस टैक्स न जमा करने के कारण सीज कर दिया । बता दे कि 2 महीना पहले से इनको बकाया टैक्स जमा करने की नोटिस दी गयी थी । साथ ही यह चेतावनी भी दी गयी थी कि ऐसा न करने पर पेट्रोल पम्पो को सीज कर दिया जाएगा । वावजूद इसके इन पम्पो के मालिकों ने टैक्स जमा नही किया जिसके कारण नगर निगम को आज सीज की कार्यवाई करनी पड़ी ।नगर निगम के अनुसार 13 लाख बकाया होने के कारण सीज की कार्यवाई की गई है । समाचार लिखे जाने तक हजरतगंज पेट्रोल पम्प सीज हो चुका था, बाकी पर कार्रवाई जारी थी । एक साथ 18 पेट्रोल पम्पो के सीज हो जाने से इनसे सटे इलाकों में पेट्रोल के लिये हाहाकार मच गया है ।
लखनऊ 7 सितंबर 2018 ।।
नगर आयुक्त लखनऊ ने 18 पेट्रोल पम्पों को हाउस टैक्स न जमा करने के कारण सीज कर दिया । बता दे कि 2 महीना पहले से इनको बकाया टैक्स जमा करने की नोटिस दी गयी थी । साथ ही यह चेतावनी भी दी गयी थी कि ऐसा न करने पर पेट्रोल पम्पो को सीज कर दिया जाएगा । वावजूद इसके इन पम्पो के मालिकों ने टैक्स जमा नही किया जिसके कारण नगर निगम को आज सीज की कार्यवाई करनी पड़ी ।नगर निगम के अनुसार 13 लाख बकाया होने के कारण सीज की कार्यवाई की गई है । समाचार लिखे जाने तक हजरतगंज पेट्रोल पम्प सीज हो चुका था, बाकी पर कार्रवाई जारी थी । एक साथ 18 पेट्रोल पम्पो के सीज हो जाने से इनसे सटे इलाकों में पेट्रोल के लिये हाहाकार मच गया है ।