Breaking News

इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ) - 2018 का आयोजन लखनऊ में 27 को

इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ) - 2018: सीएसआईआर - आईआईटीआर में आउटरीच कार्यक्रम 27 सितंबर, 2018 को लखनऊ में 
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 25 सितम्बर 2018 ।।
सीएसआईआर - भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-आईआईटीआर) लखनऊ, 27 सितंबर, 2018 को अपने परिसर में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल - 2018 के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। आईआईएसएफ-2018 से पहले आउटरीच कार्यक्रमों के दौरान, पूरे भारत में विभिन्न वैज्ञानिक संस्थान छात्रों,  सार्वजनिक, और स्थानीय मीडिया को अपनी वैज्ञानिक उपलब्धियों और अनुसंधान सुविधाओं का प्रदर्शन करेंगे। इसी तरह, सीएसआईआर - आईआईटीआर एक दिन के लिए आम जनता के लिए अपनी प्रयोगशालाएं खोलेगा और प्रदर्शनी, वैज्ञानिक-छात्र-सार्वजनिक वार्तालाप, लोकप्रिय व्याख्यान आदि आयोजित करेगा। इस अवसर पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए एक वक्तृत्व कला (इलोक्यूशन) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रोफेसर एम एल बी भट्ट, कुलपति किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ एक लोकप्रिय व्याख्यान देंगे और डॉ॰ राज मेहरोत्रा, हेड एंड प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, क्षेत्रीय विज्ञान शहर लखनऊ विज्ञान में रचनात्मकता और नवीनता पर अपने विचार साझा करेंगे।