Breaking News

गोरखपुर : जिला क्षय रोग अधिकारी ने दवा विक्रेताओं के साथ किया बैठक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य वर्ष 2025 की प्राप्ति पर हुई चर्चा

जिला क्षय रोग अधिकारी ने दवा विक्रेताओं के साथ किया बैठक
टीबी उन्मूलन के लक्ष्य वर्ष 2025 की प्राप्ति पर हुई चर्चा


गोरखपुर 11 सितम्बर 2018 ।। पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार के टीबी उन्मूलन के लक्ष्य वर्ष 2025 की प्राप्ति हेतु जिला क्षय रोग केंद्र गोरखपुर पर जिला क्षय रोग अधिकारी गोरखपुर डॉ0 रामेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में नगरीय क्षेत्र के केमिस्ट खुदरा दवा विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में टीबी उन्मूलन हेतु केमिस्ट संवर्ग की सक्रिय सहभागिता की अपील एवं उन्हें प्रेरित करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी ने सभी केमिस्टों को कहा कि आप अन्य केमिस्टों को भी इस अभियान की जानकारी देते हुए अपने साथ जोड़ें। डॉ0 मिश्र ने तहसील एवं ब्लाक स्तर पर ऐसी बैठकर करवाने हेतु केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दूबे से अपेक्षा किया। इस क्रम में बैठक सहजनवा तहसील में 9 अक्टूबर तथा बांसगांव में 6 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई। इस अवसर पर खुदरा विक्रेता रवि कुमार जायसवाल बृजेश कुमार शिव शंकर प्रसाद एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विराट स्वरूप डॉ0 सुनील सिंह धर्मवीर प्रताप सिंह डीपीसी ए0एन0 मिश्रा पीपीएम उपस्थित रहे। बैठक के समापन पर कोऑर्डिनेटर व सीबीसीआई कार्ड से दिपेश सेन द्वारा खुदरा विक्रेताओं का आभार प्रकट किया गया।