Breaking News

बलिया : जिला जज की अध्यक्षता में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत , 2287 मामले सुलझाये , 15 पारिवारिक विवाद भी सुलझे

सुलह-समझौते से सुलझाए गए 2287 मामले


जिला जज की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत

बलिया 8 सितंबर 2018 : जिला न्यायाधीश प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में कुल 2287 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर हुआ। इसमें राजस्व विभाग के 1231, दीवानी न्यायालय के 746, बैंकों के 269, दूरसंचार विभाग के 42 व नगरपालिका के दो मामले शामिल हैं। दीवानी न्यायालय के अधिकारियों ने 50 हजार 280 रुपए अर्थदण्ड के रुप में वसूले।

लोक अदालत शुरू होने के बाद जिला न्यायाधीश प्रमोद कुमार ने दीवानी न्यायालय में भ्रमण कर इसका निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक टेबल पर जाकर सुलह समझौते के आधार पर हो रहे निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने सभी से आवाह्न किया कि जितना ज्यादा हो सके सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर वादों के बोझ को हल्का करें। इससे आम जनता को भी काफी सहूलियत मिलेगी। लोक अदालत में विभिन्न बैंकों ने मिलकर 269 मामले निस्तारित करने के साथ 32 लाख 77 हजार 642 रुपये की वसूली की। वहीं दूरसंचार विभाग ने 42 वादों का निस्तारण कर 3 लाख 33 हजार 436 रुपए वसूल किए।

15 पारिवारिक वाद सुलझे

- राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायाधीश के न्यायालय में 15 वैवाहिक मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर हुआ। इसी तरह दीवानी न्यायालय के 18 न्यायालयों में कुल मिलाकर 743 वादों का निस्तारण कराया गया। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूनम कर्णवाल, सीजेएम आदि मौजूद थे।