गोरखपुर : सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले के 3 अंक पत्र
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले के 3 अंक पत्र
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 12 सितम्बर 2018 ।।
एक ही अभ्यर्थी की तीन तीन अंक पत्र और सब मे अलग अलग नंबर हमारे बेसिक शिक्षा विभाग ने कमाल कर दिया । एक से काम न चले तो दूसरा लो अगर दूसरे से काम न चले तो तीसरा लो लेकिन नौकरी मिलनी चाहिए लगता बहुत पहुंच वाली मैडम है ये । सीएम साहब ध्यान दीजिये आपको बदनाम करने के लिये हर तरफ चक्रव्यूह की रचना हुई लगती है ।