ब्रेकिंग न्यूज : बलिया के दुबे छपरा के रिंग बंधे को अपनी आगोश में लेने का गंगा नदी का अनंतिम प्रयास शुरू , मात्र 300 मीटर दूर बंधे का अंतिम अस्तित्व
दुबे छपरा रिंग बंधे को आज फिर गंगा ने काटना किया शुरू
गंगा की उतरती लहरों का तांडव से ग्रामीण भयभीत
ईमानदारी की भेंट चढ़ गया बंधा
29 करोड़ कब पानी मे विलीन हो जाएगा यह गंगा की मर्जी पर निर्भर
डॉ सुनील ओझा की रिपोर्ट
दुबेछपरा बलिया 27 सितम्बर 2018 ।।
आखिरकार दुबे छपरा के रिंग बंधे को अपनी आगोश में लेकर ईमानदारी के साथ खर्च हुए 29 करोड़ रुपये के निर्माण पर पानी फेरने के लिये गंगा की उतरती लहरों ने तांडव मचाते हुए निगलने का प्रयास शुरू कर दिया है । जहाँ ग्रामवासी भयभीत है वही जिला प्रशासन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवभगत में बलिया जमा हुआ है । अब यह बन्धा सरकार भरोसे नही , भगवान भरोसे गंगा भरोसे है । देखिये आज की ताजा वीडियोज ---
गंगा की उतरती लहरों का तांडव से ग्रामीण भयभीत
ईमानदारी की भेंट चढ़ गया बंधा
29 करोड़ कब पानी मे विलीन हो जाएगा यह गंगा की मर्जी पर निर्भर
डॉ सुनील ओझा की रिपोर्ट
दुबेछपरा बलिया 27 सितम्बर 2018 ।।
आखिरकार दुबे छपरा के रिंग बंधे को अपनी आगोश में लेकर ईमानदारी के साथ खर्च हुए 29 करोड़ रुपये के निर्माण पर पानी फेरने के लिये गंगा की उतरती लहरों ने तांडव मचाते हुए निगलने का प्रयास शुरू कर दिया है । जहाँ ग्रामवासी भयभीत है वही जिला प्रशासन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवभगत में बलिया जमा हुआ है । अब यह बन्धा सरकार भरोसे नही , भगवान भरोसे गंगा भरोसे है । देखिये आज की ताजा वीडियोज ---