टला बड़ा हादसा : क्रू मेंबर्स की गलती से बिगड़ी 30 यात्रियों की तबीयत, कान और नाक से निकलने लगा खून
क्रू मेंबर्स की गलती से बिगड़ी 30 यात्रियों की तबीयत, कान और नाक से निकलने लगा खून
मुंबई से जयपुर के लिए गुरुवार सुबह रवाना हुए जेट एयरवेज के विमान में चालक दल की गलती से यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में विमान को वापस मुंबई में लैंड कराने का फैसला किया गया ।
दरअसल, टेक ऑफ के दौरान विमान का चालक दल हवा का दबाव कम करने का वाला स्विच ऑन करना भूल गया. इसके चलते टेक ऑफ के तुरंत बाद सवार यात्रियों को परेशानी होने लगी. शुरुआत में यात्रियों ने सिर दर्द की शिकायत की. इसके बाद करीब 30 यात्रियों की नाक और कान से खून निकलने लगा ।डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "टेक ऑफ के दौरान क्रू के सदस्य ब्लीड स्विच दबाना भूल गए. इसके चलते केबिन के अंदर हवा के दबाव में संतुलन नहीं बन पाया और ऑक्जीजन मास्क नीचे आ गए." उन्होंने बताया कि विमान में 166 यात्री सवार थे और सभी का मुंबई एयरपोर्ट पर इलाज चल रहा है ।
मंत्रालय ने मांगी रिपोर्टइस मामले में संज्ञान लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डीजीसीए से जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है. वहीं चालक दल के सभी सदस्यों की सभी ड्यूटियां रद्द कर दी गई हैं ।