Home
/
Unlabelled
/
कश्मीर में हिजबुल ने अगवा करके 3 पुलिस कर्मियों की हत्या कर जारी किया धमकी वाला वीडियो
कश्मीर में हिजबुल ने अगवा करके 3 पुलिस कर्मियों की हत्या कर जारी किया धमकी वाला वीडियो
कश्मीर में अगवा के बाद 3 पुलिसकर्मियों की हत्या, हिजबुल ने दी थी नौकरी छोड़ने की धमकी
21 सितम्बर 2018 ।।
जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक पुलिसकर्मियों की हत्या की जा रही है. हिजबुल आतंकी की धमकी के बाद शुक्रवार को शोपियां जिले में 4 पुलिसकर्मियों को अगवा कर लिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इनमें से 3 पुलिसवालों की आतंकियों ने हत्या कर दी है. जबकि, एक पुलिसकर्मी को छोड़ने की खबर है ।
जिन पुलिसकर्मियों का अपहरण हुआ, उनकी पहचान फिरदौस अहमद, कुलदीप सिंह, निसार अहमद धोबी और फैयाज अहमद भट के तौर पर हुई है ।
इससे पहले हिजबुल ने धमकी दी थी कि अगर सरकारी कर्मचारी और सुरक्षा बलों के लोग चार दिन के भीतर इस्तीफा नहीं देंगे, तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।
इस संबंध में दो मिनट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें हिजबुल का बैनर है और उसके जरिए धमकी दी गई है ।माना जा रहा है कि वीडियो में हिजबुल के प्रवक्ता उमर इब्ल खिताब की आवाज है. वीडियो में यह भी कहा गया है कि इस संदेश के साथ एक शख्स स्थानीय इलाके में उन परिवारों के पास है जिनके परिजन सुरक्षाबलों में हैं.
बता दें कि कश्मीर घाटी में इससे पहले कई पुलिसकर्मियों को किडनैप कर उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही घाटी में काफी बवाल है. अभी पिछले महीने ही आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के 10 परिजनों को किडनैप कर लिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया था.
आतंकियों का कहना था कि पुलिसकर्मी उनके परिवार के कुछ सदस्यों को ले गए हैं और वे चाहते हैं कि उन्हें छोड़ दिया जाए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक ऑडियो क्लिप में, हिजबुल मुजाहिदीन परिचालन कमांडर रियाज नायकू ने कहा था कि लड़ाई भारत के खिलाफ थी लेकिन कश्मीर पुलिस "भारतीय षड्यंत्र का शिकार" और इसकी अगुआई कर रही थी.
नायकू ने कहा, 'हमने इसे बहुत दिन तक बर्दाश्त किया है और पुलिस को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने नहीं सुनी. अब से हम इसकी अनुमति नहीं देंगे.'।
बता दें कि कश्मीर घाटी में इससे पहले कई पुलिसकर्मियों को किडनैप कर उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही घाटी में काफी बवाल है. अभी पिछले महीने ही आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के 10 परिजनों को किडनैप कर लिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया था.
आतंकियों का कहना था कि पुलिसकर्मी उनके परिवार के कुछ सदस्यों को ले गए हैं और वे चाहते हैं कि उन्हें छोड़ दिया जाए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक ऑडियो क्लिप में, हिजबुल मुजाहिदीन परिचालन कमांडर रियाज नायकू ने कहा था कि लड़ाई भारत के खिलाफ थी लेकिन कश्मीर पुलिस "भारतीय षड्यंत्र का शिकार" और इसकी अगुआई कर रही थी.
नायकू ने कहा, 'हमने इसे बहुत दिन तक बर्दाश्त किया है और पुलिस को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने नहीं सुनी. अब से हम इसकी अनुमति नहीं देंगे.'।
कश्मीर में हिजबुल ने अगवा करके 3 पुलिस कर्मियों की हत्या कर जारी किया धमकी वाला वीडियो
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
September 21, 2018
Rating: 5