बलिया : स्टोरकीपर की हत्या से नाराज गैस वितरक संघ ने सड़क पर उतरकर हत्यारो को गिरफ्तार करने के लिये दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
सड़क पर उतरकर गैस वितरक संघ ने पुलिस को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
स्टोरकीपर के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने की मांग
बलिया 14 सितंबर 2018 ।। अनुराग गैस ऐजेंसी के सैल्समैन की हत्या का गुब्बार थमता नहीं दिख रहा। लोगों में गुस्से का आलम यह रहा कि शुक्रवार को समूचे जनपद के एलपीजी गैस वितरकों ने हड़ताल कर कलेक्ट्रेट परिसर में मौन जुलूस निकालकर प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। सीएम को प्रेषित ज्ञापन में एलपीजी वितरक संघ ने जिला प्रशासन और शासन को चेताया है कि यदि हत्यारों की गिरफ्तारी 48 घंटे के अंदर नहीं हुई तो आंदोलन लम्बा चलेगा और एक दिवसीय हड़ताल अनिश्चित कालीन हड़ताल में तब्दील हो जायेगी। इसके अलावा गैस वितरक संघ ने मृतक स्टोर कीपर के परिजनों को 25 लाख रूपये मुआवजा भी देने की मांग की है।
गैस वितरक संघ ने पुलिस अधीक्षक बलिया से भी मिलकर हत्यारो की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की , जिसपर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि पुलिस गिरफ्तारी के लिये जी जान से जुटी हुई है । बता दे कि बीते गुरूवार को नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ी बड़ा गाँव में बाइक सवार अज्ञात बदनामों ने अनुराग गैस ऐजेंसी के सैल्समैन नन्द किशोर राम की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पास रखे नकदी लूट ले गये। इसके विरोध में शुक्रवार को एलपीजी वितरक संघ ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों मेें मुख्य रूप से गणेश कुमार सिंह, अनिल चौबे ,अविनाश केशवनन्द, कौशल कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, अविनाश सिंह, अमरेन्द्र सिंह, सतीश चन्द कन्नौजिया, रमेश कुमार पासवान, अनिल, रंगनाथ मिश्र, राजेन्द्र सिंह, बबुआ जी, संजय राय, राहुल सिंह, राजकुमार राम, कृष्णा आदि एजेंसी संचालक शामिल रहे ।
गैस वितरक संघ ने पुलिस अधीक्षक बलिया से भी मिलकर हत्यारो की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की , जिसपर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि पुलिस गिरफ्तारी के लिये जी जान से जुटी हुई है । बता दे कि बीते गुरूवार को नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ी बड़ा गाँव में बाइक सवार अज्ञात बदनामों ने अनुराग गैस ऐजेंसी के सैल्समैन नन्द किशोर राम की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पास रखे नकदी लूट ले गये। इसके विरोध में शुक्रवार को एलपीजी वितरक संघ ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों मेें मुख्य रूप से गणेश कुमार सिंह, अनिल चौबे ,अविनाश केशवनन्द, कौशल कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, अविनाश सिंह, अमरेन्द्र सिंह, सतीश चन्द कन्नौजिया, रमेश कुमार पासवान, अनिल, रंगनाथ मिश्र, राजेन्द्र सिंह, बबुआ जी, संजय राय, राहुल सिंह, राजकुमार राम, कृष्णा आदि एजेंसी संचालक शामिल रहे ।