ब्रह्मलीन दिग्विजयनाथ की 49 वी और अपने गुरु ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ की चतुर्थ पुण्यतिथि पर हिमांचल के राज्यपाल संग पहुंचे सीएम , माथा टेक मांगी आशीष
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 26 सितम्बर 2018 ।।
गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर में युगपुरुष ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज की 49वीं एवं राष्ट्रसन्त महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में हिमाचल के महामहिम राज्यपालआचार्य देवव्रत जी गोरखनाथ मंदिर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे शिव अवतारी गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन जी किये तत्पश्चात ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी के समाधि स्थल पर एवं ब्रह्मलीन दिग्विजय नाथ जी के समाधि स्थल मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किये तत्पश्चात दिग्विजय नाथ स्मृति हाल में कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे ।