Breaking News

गोरखपुर के गगहा के देवकली में भयंकर दुर्घटना में 4 लोगो की मारने का समाचार

*ब्रेकिंग गोरखपुर*
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 सितम्बर 2018 ।।
गगहा थाना क्षेत्र








के देवकली में भयंकर दुर्घटना सूत्रों के अनुसार चार लोगों की मौके पर मौत की सूचना मिल रही हैं।

तेज रफ्तार जीप के पलटने से भीषण सड़क हादसा, हादसे में महिला समेत 3 की मौत, सड़क हादसे में 5 लोग भी जख्मी,
गोरखपुर जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बाइक सवार को बचाने के दौरान पलटी जीप, बिजली के खंबे से टकराकर पलटी जीप, हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त, मौके पर पुलिस राहत और बचाव में जुटी, कौड़ीराम से गोला जा रही थी सवारी जीप, गगहा थाना के देवकली इलाके की घटना है ।