गोरखपुर : हिन्दू धर्म से धर्म परिवर्तन कराने वाले 5 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 250 से अधिक महिलाये भी मौजूद
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 16 सितम्बर 2018 ।। हिन्दू धर्म से धर्म परिवर्तन करा रहे 5 युवको को गुलरिहा पुलिस ने पकड़ा,ग्रामीणों की शिकायत पर गुलरिहा पुलिस ने की कार्यवाही गुलरिहा थाना के सरहरी चौकी अंतर्गत रघुनाथपुर ग्रामसभा में धरम्परिव्रत्न की सूचना पर गुलरिहा पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे ।मौके पर भटहट चौकी प्रभरी प्रमोद सिंह ने धर्मपरिवर्तन करा रहे पांच युवकों को हिरासत में ले लिया।एसपी नार्थ एलायू सी ओ के साथ मौके पर पहुंचकर जाच किये।करीब 250 महिलाएं थी मौजूद।