Breaking News

गोरखपुर : हल्लौर एसोसिएशन का जंजीरी मातमी जुलूस आज




हल्लौर एसोसिएशन का जंजीरी मातमी जुलूस आज

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 15 सितम्बर 2018 ।। 5 मुहर्रम की रात्रि में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी पुरानी रवायतों के अनुसार हल्लौर एसोसिएशन द्वारा जंजीरी मातमी जुलूस खूनीपुर स्थित एजाज रिजवी मरहूम के निवास से रात 9:00 बजे निकलेगा । जुलूस में सिद्धार्थनगर के कस्बा हल्लौर की मशहूर अंजुमन हैदरी हल्लौर के मातम दारो द्वारा कामा (छोटी तलवार) और जंजीर का मातम किया जाता है । कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकलने वाला यह जुलूस खूनीपुर, नखास चौक से रेती चौक होते हुए इमामबाड़ा रानी अशरफुन निशा खानम (इमामबाड़ा आगा साहेबान) पर समाप्त होगा।