Breaking News

लखनऊ : उपजा ने निकाली श्री अयोध्या यात्रा , शामिल हुए 550 पत्रकार और उनके परिवार

अयोध्या यात्रा से हर वर्ग में भाईचारे की होगी स्थापना : सत्यदेव पचौरी
 लखनऊ उपजा के सहयोग से श्री अयोध्या यात्रा में शामिल हुए 550 पत्रकार व उनके परिवार
 केबिनेट मंत्री व एसआर कॉलेज के चेयरमैन ने दिखायी हरी झंडी
अमित कुमार की रिपोर्ट
 लखनऊ/ बाराबंकी/ फैजाबाद/ अयोध्या 22 सितम्बर 2018 ।।

श्रीरामलला की जन्मस्थली, सरयू के घाट, हनुमान गढ़ी और मंदिरों से प्रसिद्ध अयोध्या नगरी उस समय जयश्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठी, जब श्री अयोध्या जी धाम यात्रा के लिए लखनऊ से चलकर यहां लगभग 550 से ज्यादा पत्रकार और उनके परिवार पहुंचे। लखनऊ में यात्रा का शुभारंभ प्रदेश सरकार में वस्तु एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी, एसआर कॉलेज के चेयरमैन पवन सिंह चौहान व डॉ हरमेश चौहान सह प्रान्त संघ संचालक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले तीर्थ यात्रियों को मंगलमय यात्रा के लिए श्रीराम दरबार का चित्र •ोंट किया गया। इस दौरान मंत्री जी ने कहा अयोध्या माने लोकतंत्र में विश्वास। सभी वर्गों को एक साथ जोड़कर भाईचारे की स्थापना होगी। अयोध्या में श्रीराम लला व हनुमान गढ़ी के दर्शन से पत्रकारों की लेखनी को नई ऊर्जा मिलेगी जिसकी देश को आवश्यकता है। परिवारों को मार्ग दर्शन मिलेगा।
ऐसा पहली बार है कि पत्रकारों के संगठन ने पत्रकारों के परिवार की यात्रा शुरू की है। यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन, लखनऊ उपजा की ओर से इससे पहले नैमिषारण्य तीर्थ धाम की यात्रा करायी थी। इस बार श्री अयोध्या जी यात्रा से पत्रकारों व परिवारों में गजब का उत्साह देखते बन रहा था। लखनऊ उपजा के अध्यक्ष भारत सिंह के नेतृत्व में यात्रा रवाना का इंदिरा नहर के पास आर्चिड क्लब में स्वागत सम्मान और सुबह का नाश्ता का प्रबंध आरबी एन स्कूल के संस्थापक श्री राम बचन यादव व स्प्रिंग ग्रीन के निदेशक श्री जयराम जालान व लखनऊ उपजा के सदस्य श्री संतोष सिंह की ओर से किया गया। यहां ग्राम प्रधान उत्तरधौना संदीप सिंह रिंकू, पूर्व प्रधान ग्राम सेमरा सुनील यादव, ग्राम प्रधान पपनामऊ लवलेश सिंह, प्रधान प्रतिनिद्धि जुग्गौर पप्पू यादव, चिनहट आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण राय, समाजसेवक प्रदीप सिंह बबलू द्वारा सभी का सम्मान किया गया। इस मौके पर मशहूर लोकगायिका संजोली पांडेय ने मधुर गीत सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया।

 *बाराबंकी-फैजाबाद रोड पर* *सांसद ने किया स्वागत सम्मान*
श्री अयोध्या धाम यात्रा के दूसरे पड़ाव में बाराबंकी में सांसद श्रीमती प्रियंका रावत की ओर से स्वागत सम्मान का प्रबंध किया गया था। यहां सांसद के प्रतिनिधि के तौर पर पिता श्री उत्तम राम द्वारा स्वागत किया गया। प्रत्येक यात्रियों के लिए जलपान व पेयजल की उपलब्ध करायी गई। इस दौराम सांसद पिता उत्तम राम की अगुवाई में मुख्य प्रतिनिधि रमेश चन्द्रा, सांसद प्रतिनिधि व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अमरजीत श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत मिश्र , अमित सिंह, आशीष वर्मा, पवनेन्द्र सिंह, वैभव पाण्डे, निखिल, आनन्द रावत, राजकुमार वर्मा, चन्दन श्रीवास्तव, रवीश श्रीवास्तव, शिवम शर्मा, राहुल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 *श्रीराम लला के दर्शन से ऊर्जावान हुए यात्री*
श्री अयोध्या धाम में सरयू नदी नया घाट पर यात्रा पहुंचने पर यहां लखनऊ उपजा के कार्यकारिणी सदस्य पवन पांडेय समेत अन्य पत्रकार, छात्र नेता रजत सिंह, सौरभ मिश्रा आदि ने स्वागत सम्मान किया। सरयू मैय्या का आचमन करने के बाद 550 यात्रियों का जत्था हनुमानगढ़ी पहुुंचा। यहां दर्शन करने के साथ ही महाराज का आर्शीवाद प्राप्त हुआ। इसके बाद श्रीरामलला के दर्शन हुए तो प्रत्येक यात्री श्रीराम के उद्घोष से ऊर्जावान हो उठा। दर्शन के दौरान फैजाबाद प्रशासन की ओर से दोपहर के भोजन व सुरक्षा की उत्तम व्यवस्था की गयी।
 *वापसी में मवई में हुआ भव्य स्वागत*
श्री अयोध्या दर्शन यात्रा से वापास लखनऊ लौटने के दौरन मवई में स्थानीय विधायक भाजपा रामचंद्र यादव ने सम्मान किया। इस मौके पर मवई के ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी, अमानीगंज के ब्लाक प्रमुख राम प्रताप यादव, मिल्कीपुर के ब्लाक प्रमुख राम प्रताप यादव, मवई के मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, शेरपुर ग्राम सभा के प्रधान व युवा मोर्चा के नेता तेज तिवारी तथा बृजनंदन ने भी विधायक के साथ पत्रकारों को फूल माला से स्वागत किया।


 स्मृतिचिन्ह भेंट कर यात्रा का समापन

लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस यात्रा के सुअवसर पर वापसी में एसआर कॉलेज के चेयरमैन पवन सिंह चौहान व इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के प्रदेश प्रभारी उमेश कुमार पाटिल की तरफ से सभी पत्रकारों के लिए उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा डिनर पैकेट की व्यवस्था की गयी।
 *संगठन ने मिलकर सफल बनायी यात्रा*
पूरी यात्रा को सफल बनाने व संगठन को नई दिशा तथा ऊर्जा देने में लखनऊ उपजा के अध्यक्ष भारत सिंह, उपाध्यक्ष एसवी सिंह, अनुपम चौहान (कार्यकारिणी सदस्य उपजा प्रांतीय इकाई), महामंत्री आशीष मौर्य, मंत्री पद्ममाकर पांडेय पद्म, विनय तिवारी, अनूप मिश्रा, आरबी सिंह, डा. नवीन सक्सेना ने प्रबंधन में महती भूूमिका निभाई। वहीं लखनऊ उपजा के कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी जायसवाल, के.के.सिंह, एसएन भारद्वाज, अजय वर्मा, पवन पांडेय, अजय शर्मा, अमित शुक्ला, धनंजय सिंह, टीके शर्मा, टीटू शर्मा, विशाल श्रीवास्तव, संतोष सिंह, रवि मौर्य,शफीक अहमद, कार्यालय मंत्री अतुल मोहन, प्रवक्ता पल्लव शर्मा ने अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई।