Breaking News

लखनऊ : अमृत मिशन योजना अन्तर्गत लगभग 56,215.58 लाख रुपये अनुमानित कुल लागत की 02 पेयजल एवं 02 सीवरेज योजनाओं की मिली स्वीकृति

*Lucknow update*


अमृत मिशन योजना अन्तर्गत लगभग 56,215.58 लाख रुपये अनुमानित 
कुल लागत की 02 पेयजल एवं 02 सीवरेज योजनाओं की स्वीकृत कर 
यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश 

स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु माइल स्टोन के अनुसार कार्य कराना अनिवार्य: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय 

जल निगम के कार्यों की समीक्षा कर दिये कड़े निर्देश, स्वीकृत परियोजना के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं: मुख्य सचिव

स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ 
प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना अनिवार्य, अन्यथा सम्बन्धित 
अभियन्ता दण्ड के लिये रहे तैयार: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्टेट लेबल हाई पावर स्टेयरिंग कमेटी की दसवीं बैठक संपन्न 
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 20 सितम्बर 2018 ।।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने अमृत मिशन योजना अन्तर्गत लगभग 56,215.58 लाख रुपये अनुमानित कुल लागत की 02 पेयजल एवं 02 सीवरेज योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करते हुये यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु माइल स्टोन के अनुसार कार्य कराना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुये असंतोष व्यक्त करते हुये कड़े निर्देश दिये हैं कि स्वीकृत परियोजना के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना होगा अन्यथा सम्बन्धित अभियन्ता को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ करा दी जायेगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में स्टेट लेबल हाई पावर स्टेयरिंग कमेटी की दसवीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बेहतर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु वाराणसी शहर में वाराणसी जल सम्पूर्ति योजना (ट्रांस वरुणा क्षेत्र) के पाइप लाइन विस्तार हेतु 13303.42 लाख रुपये की तथा मुगलसराय शहर में मुगलरसराय नगर पालिका परिषद पेयजल पुनर्गठन योजना (फेज-2) हेतु 2084.07 लाख रुपये की योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि सीवरेज परियोजना के अन्तर्गत जनपद जौनपुर में नगर पालिका परिषद जौनपुर सीवरेज योजना हेतु 30283.44 लाख रुपये तथा लखनऊ शहर में सीवर गृह संयोजन के कार्य, सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-4 जोन-4 के द्वितीय फेज कार्य हेतु 10544.95 लाख रुपये की प्रस्तावित योजना स्वीकृत की गयी है।