सिकंदरपुर बलिया : सहायक आयुक्त औषधि आजमगढ़ के नेतृत्व में टीम ने 5 ग्राम पंचायतों के शौचालयों की गहन जांच
सिकंदरपुर (बलिया) 19 सितम्बर 2018 ।। विकासखंड नवानगर के 5 ग्राम पंचायतों में बुधवार की सुबह ही (सहायक आयुक्त औषधि आजमगढ़) राजीव बिंदल अपनी टीम के साथ पहुंच शौचालय की गहनता से जांच की है। तथा उनकी गुणवत्ता को भी परखा। ग्राम पंचायत बेलसरी के राजस्व गांव बेलसरी, ग्राम पंचायत चकप्रेमा उर्फ भटवाचक के राजस्व गांव दुगौली और चांदपुर, ग्राम पंचायत चकखान के राजस्व गांव बंगरा ग्राम पंचायत चकहाजी उर्फ शेखपुर के राजस्व गांव शेखपुर में अपनी टीम के साथ पहुंच गहनता से जांच की और शौचालय की गुणवत्ता को भी परखा राजीव बिंदल ने बताया कि शौचालय के प्रति लोगों में जागरूकता आई है लोगों द्वारा गुणवत्ता के साथ शौचालय बनवाया जा रहा है। उन्होंने गुणवत्ता के बाद संबंधित सचिवो नागेंद्र यादव, जय प्रकाश सिंह, विनोद गुप्ता, व अशरफ अली, के साथ साथ ग्राम प्रधान श्रीमती अकाली देवी, अनिता पाण्डेय, श्रीमती शकुंतला देवी, मोहम्मद शोएब, को भी ग्राम पंचायत में शौचालय के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बधाई दिया। व बताया कि आप लोग, लोगों को जागरुक कर जल्द से जल्द अपने गांव को ओडीएफ घोषित कराएं। इस मौके पर अजय खरवार, राजू पाण्डेय, मुन्ना, पप्पू प्रजापति, रामू चौहान, विनोद पाण्डेय, भीम, राजेश मास्टर, तनवीर अहमद, रमेश कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।