Breaking News

मिर्जापुर : वाराणसी जोन की 6 वीं अन्तर जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता वर्ष 2018 सम्पन्न

 वाराणसी जोन की 6 वीं अन्तर जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता वर्ष 2018 सम्पन्न 







 पीयूष श्रीवास्तव पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र  द्वारा पुलिस लाईन मीरजापुर में विजयी टीमों को किया गया पुरस्कार वितरण
प्रतियोगिता में जनपद मीरजापुर रहा चैम्पियन
मनीष पांडेय की रिपोर्ट
मिर्जापुर 23 सितम्बर 2018 ।।
 पीयूष श्रीवास्तव पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र  द्वारा आज दिनांक 23.09.2018 पुलिस लाईन मीरजापुर परिसर के मनोरंजन कक्ष में वाराणसी जोन की 6 वीं अन्तर जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता वर्ष 2018 का समापन किया गया जो कल दिनांक 22.09.2018 से जो जसोवर स्टेडियम मीरजापुर में प्रारम्भ हुई थी। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की 06 जिलों वाराणसी, मीरजापुर, गाजीपुर,आजमगढ़,भदोही व चन्दौली की टीमों ने प्रतिभाग किया था। उक्त प्रतियोगिता उ0प्र0 पुलिस स्पोर्ट कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 30 मीटर व 50 मीटर की चैम्पियनशिप वाली हुई थी जिसमें पुरूष वर्ग व महिला वर्ग ने प्रतिभाग किया था। उक्त प्रतियोगिता में 30 मीटर के पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान का0 अभय यादव जनपद मीरजापुर व द्वितीय स्थान उ0नि0 सच्चिदान्नद राय जनपद मीरजापुर, 30 मीटर महिला वर्ग में प्रथम स्थान उ0नि0 रीता उपाध्याय जनपद मीरजापुर व द्वितीय स्थान म0का0 अन्तिमा तिवारी इसी प्रकार 50 मीटर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान निरीक्षक रवीन्द्र यादव जनपद मीरजापुर व द्वितीय स्थान का0 अजय यादव जनपद मीराजपुर महिला वर्ग 50 मीटर में प्रथम स्थान उ0नि0 रीता उपाध्याय व द्वितीय स्थान म0का0 चन्दा जनपद मीरजापुर ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर महोदय द्वारा पुरस्कार वितरण करके उनके उज्वल भविष्य की कामना की। वाराणसी जोन की 6 वीं अन्तर जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता वर्ष 2018 की ओवरआल चैम्पियनशिप की (चल बैजन्ती) ट्राफी जनपद मीरजापुर के टीम के लिये पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदया को प्रदान की गई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये निर्णायक मण्डल में श्री महेन्द्र प्रताप सिंह प्रशिक्षक जसोवर स्टेडियम व महिला प्रशिक्षक श्रीमती सुधा सिंह (राष्ट्रीय खिलाड़ी) को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदया द्वारा श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर महोदय को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सम्बोधित करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई। विजेता टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कार स्वरूप 03 दिवस रीवार्ड की घोषणा की गई। विजेता टीम ही वाराणसी जोन की आर्चरी टीम होगी जो उ0प्र0 पुलिस स्पोर्ट कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में वाराणसी जोन का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक को0 देहात, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।