Breaking News

गोरखपुर जोन की 6वी तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

गोरखपुर जोन की 6वी तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 13 सितम्बर 2018 ।।
गोरखपुर जोन की 06वीं अन्तर जनपदीय आर्चरी (तीरंदाजी) पुरुष/ महिला प्रतियोगिता11.9 18 से प्रारम्भ होकर 13 9 2018 तक पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड गोरखपुर में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन की 11 जनपदों में से गोरखपुर देवरिया महराजगंज सिद्वार्थनगर बस्ती व बहराईच कुल 06 जनपद की टीमों ने भाग लिया। जनपद गोण्डा कुशीनगर संतकबीरनगर व श्रावस्ती की टीम उपलब्ध न होने के कारण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकी। प्रतियोगिता के दौरान टीमों का अनुशासन अच्छा व मनोबल ऊचॉ रहा। इसमें से जो प्रतिभागी स्थान प्राप्त किये है उनको पुरस्कृत किया गया एडीजी दावा शेरपा द्वारा पुरस्कृत किया गया सर्वप्रथम एडीजी द्वारा तिरंदाजी कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।