Breaking News

इलाहाबाद : राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 6 अतिरिक्त न्यायाधीशो को स्थायी न्यायाधीश बनाया



इलाहाबाद हाईकोर्ट के 6 अतिरिक्त न्यायाधीश स्थायी न्यायाधीश किये गए नियुक्त
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने की नियुक्ति
इलाहाबाद 14 सितम्बर 2018 ।।
संयुक्त सचिव की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार निम्नाकित न्यायाधीशों को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्थायी जज बनाया है ----
 जस्टिस महबूब अली,
जस्टिस रंगनाथ पांडेय,
जस्टिस अनिरुद्ध सिंह ,
जस्टिस दिनेश कुमार सिंह प्रथम,
जस्टिस इफ़ाक़त अली खान और जस्टिस उमेश चन्द्र त्रिपाठी
 स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किये गये है।