सिकंदरपुर (बलिया) के जिन्दापुर में ताजिया में टच हुआ एचटी तार, तीन की मौत 7 झुलसे
सिकंदरपुर 22 सितंबर 2018 ।। थाना क्षेत्र के जिंदापुर गांव में ईदगाह के समीप शुक्रवार की देर रात ताजिया दफन कर वापस लौटते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से तीन युवकों की जहां मौत हो गई वहीं 8 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार वाले आनन-फानन में रात को ही सिकंदर को सीएचसी ले आए जहां पर घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग लगभग 11:30 बजे रात को शेखपुर में ताजिया दफन कर ट्राली से वापस लौट रहे थे कि ईदगाह के समीप बांस तार के संपर्क में आ गया जिससे इमरान खान (16) पुत्र मोहम्मद अली, सलीम (18) पुत्र नूर मोहम्मद खान, शनि खान(22) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कैस (12) पुत्र फैज गुड्डू (35) पुत्र मेनू खान, मिस्टर (17) अरबाज (22), आरिफ (24) पुत्र एजाज, फरहान (16) पुत्र नूरुद्दीन खान, असगर (22) व राजा (20) करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के घटित हो जाने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।